पंड्या-राहुल ने भी की थी रणवीर इलाहाबादिया जैसी गलती, फिर BCCI ने किया बैन – भारत संपर्क
![पंड्या-राहुल ने भी की थी रणवीर इलाहाबादिया जैसी गलती, फिर BCCI ने किया बैन – भारत संपर्क पंड्या-राहुल ने भी की थी रणवीर इलाहाबादिया जैसी गलती, फिर BCCI ने किया बैन – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/rahul-hardik-1-1024x576.jpg?v=1739294402)
पंड्या-राहुल ने की थी रणवीर इलाहाबादिया जैसी गलती. (फोटो- Surjeet Yadav/Getty Images/instagram)
मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों बड़े विवाद में घिरे हुए हैं. दरअसल, समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया कंटेस्टेंट से भद्दा सवाल पूछते हुए नजर आए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है और एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. दरअसल, उन्होंने माता-पिता और सेक्स पर एक विवादित टिप्पणी की थी. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जबरदस्त विरोध शुरू हो गया. बता दें, ऐसा ही एक मामला साल 2019 में देखने को मिला था, जब टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और केएल राहुल एक शो में दिए बयान के कारण बुरी तरह से फंस गए थे.
पंड्या-राहुल ने की थी रणवीर इलाहाबादिया जैसी गलती
साल 2019 में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में महिलाओं के बारे में टिप्पणी करणे के बाद देश भर में आक्रोश का सामना करना पड़ा था. इस शो में हार्दिक ने दावा किया कि उनके कई महिलाओं से संबंध रहे हैं. हार्दिक ने यह भी कहा कि वे अपने माता-पिता से बहुत ज्यादा खुले हुए हैं और उन्हें मेरी हर गर्लफ्रेंड के बारे में पता होता है. महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक कमेंट की वजह से न केवल हार्दिक और केएल राहुल की जमकर आलोचना हुई, बल्कि BCCI ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन भी लिया था.
बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को उस समय अस्थायी बैन कर दिया था. उस समय के बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने दोनों क्रिकेटरों पर 20-20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था. साथ ही दोनों ने बिना किसी शर्त के माफी भी मांग थी. इस घटना के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को कुछ मैचों के लिए टीम इंडिया से बाहर भी रहना पड़ा था.
हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर मांगी थी माफी
हार्दिक पंड्या ने इस विवाद पर फैंस से माफी भी मांगी थी. पंड्या ने लिखा था, ‘कॉफी विद करण में मेरी टिप्पणी के बाद प्रतिक्रियाएं आईं. मेरे बयान से जिनकी भी भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं. ईमानदारी से, मैं शो के नेचर के मुताबिक उसमें ज्यादा खो गया. मेरा मतलब किसी भावनाओं का अपमान करना या उन्हें आहत करना नहीं था. रिसपेक्ट.’ केएल राहुल ने भी पिछले साल निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में इस विवाद पर बात करते हुए कहा था, ‘यह इंटरव्यू एक अलग दुनिया था. इसने मुझे बदल दिया. पूरी तरह से बदल दिया.’