‘पापा मंत्री हैं हमारे’ बीच सड़क पर प्रहलाद पटेल के बेटे और पुलिस के बीच बह… – भारत संपर्क

0
‘पापा मंत्री हैं हमारे’ बीच सड़क पर प्रहलाद पटेल के बेटे और पुलिस के बीच बह… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल ने बीच सड़क पर दबंगई दिखाई है. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें औकात में रहने की सलाह दी है. इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो तीन-चार दिन पहले यादव कॉलोनी के पास लेबर चौक के पास का बताया जा रहा है. फिलहाल राजनीतिक हलके में यह वीडियो खूब चर्चा में है.
पुलिस के मुताबिक प्रबल पटेल बिना नंबर प्लेट लगी कार चला रहे थे. जैसे ही वह लेबर चौक पहुंचे, उनकी कार एक डॉक्टर दंपति की बाइक से टकरा गई. डॉक्टर दंपति का कहना है कि गलती प्रबल पटेल की थी. बावजूद इसके उन्होंने दोनों पति पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया. दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो वहां काफी लोग जमा हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. इस दौरान प्रबल पटेल और उनके साथी पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की किया. इस दौरान प्रबल प्रताप ने अपने पिता की राजनीतिक हैसियत का हवाला देते हुए पुलिसकर्मियों को अपनी औकात में रहने की नसीहत दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ पहले तो शिक्षक ने किया…- भारत संपर्क