पापा की परी ने पुलिस के सामने रेड लाइट को किया क्रॉस, लोग बोले- ‘दीदी सिग्नल को…
पापा की परी का मजेदार वीडियो
कई बार हम लोगों की नजरों के सामने ऐसी चीजें हो जाती है. जिसे देखने के बाद हम लोगों को अपनी आंखों पर बिल्कुल यकीन नहीं होता है. ऐसे ही वीडियो जब लोगों के बीच सामने आते हैं तो वह तेजी से वायरल हो जाते हैं. इसी तरह का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देखने के बाद ज्यादातर लोग हैरान है और यही कह रहे हैं कि लगता है इन दीदी के पास शायद स्पेशल परमिशन है, जिस कारण ये आराम से पुलिस वाले के सामने सड़क क्रॉस करके चली गई.
लड़कियों और महिलाओं की ड्राइविंग से जुड़े किस्से तो जगजाहिर हैं. इनकी अजीबोगरीब ड्राइविंग देखने के बाद ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि उन्हें सही से गाड़ी चलानी नहीं आती, चाहे वो कार हो या बाइक. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है, वो पूरी तरीके से अलग क्योंकि यहां पापा की परी ने पुलिस वालों के सामने रेड लाइट को क्रॉस कर लिया और पुलिसवाले इस नजारे को वहां देखते रह गए और कुछ नहीं कर पाए.
यहां देखिए वीडियो
Didi ke pas special permission hai pic.twitter.com/Ny3w2ZCP3F
— Vishal (@VishalMalvi_) January 23, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये नजारा किसी सिग्नल का लग रहा है, जहां रेड लाइट होने के कारण गाड़ियां रुकी नजर आ रही है. इसी दौरान दिखाई ये पड़ता है कि एक लड़की जो स्कूटी पर बैठी हुई है, वो लोगों से अपने लिए थोड़ी जगह खाली करवाती है. इसी दौरान वो बीच से अपने लिए रास्ता निकालती है और वहां से फौरन ही निकल जाती है. अपने लिए थोड़ी जगह खाली करवाती है और उसके बीच में से स्कूटी लेकर निकल जाती है. हैरानी की बात तो ये है कि उसे इस बात से कोई परवाह नहीं है कि सिग्नल रेड है और वहां ट्रैफिक पुलिस भी खड़ी है
इस वीडियो को एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ सड़कों पर इनका अलग ही लेवल रहा भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ दीदी सिग्नल को ऐसे इग्नोर करके चली गई जैसे कोई लड़के का प्रपोजल हो.’