खेल खेल में पापा की परी कर गई ये गलती, लोग बोले ‘अच्छा हुआ बहन शूटिंग नहीं करती’ |…

0
खेल खेल में पापा की परी कर गई ये गलती, लोग बोले ‘अच्छा हुआ बहन शूटिंग नहीं करती’ |…
खेल-खेल में पापा की परी कर गई ये गलती, लोग बोले- 'अच्छा हुआ बहन शूटिंग नहीं करती'

फनी बैडमिंटन मैच वायरल वीडियो Image Credit source: Meta AI

आज के समय में लोग अपने टाइम को पास करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं और वहां तरह-तरह के वीडियोज को देखते हैं. इनमें से कुछ वीडियो जहां लोगों को हैरान करती है तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद काफी ज्यादा मजा आता है. इसके अलावा कई दफा ऐसा भी होता है कि वीडियो भी आ जाते हैं. जिसे देखने के बाद हम अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

अक्सर आपने देखा होगा कि खेल के दौरान खिलाड़ियों से कई बार गलतियां हो जाती है और वो अपने साथी को नुकसान पहुंचा देते हैं. हालांकि यहां उनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं होता. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें बैडमिंटन खेल रही लड़की ऐसा कुछ कर देती है. जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अच्छा हुआ बहन शूटिंग नहीं करती.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो किसी बैडमिंटन कोर्ट का लग रहा है. जहां कई लोग आपस में बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं. इन्हीं कोर्ट में चार लड़कियां आपस में ये खेल रही होती है. अब जैसे ही गेम शुरू होता है, लड़की सामने वाली टीम को सर्विस देती है और इसी दौरान उसके हाथों से रैकेट छूट जाता है और सामने वाली टीम के पाले में वो चला जाता है. अब अपनी तरफ उड़ते हुए रैकेट को देखकर सामने वाली लड़की डरकर हट जाती है और वह बच जाती है. हालांकि ये हादसा गलती से हुआ था, लेकिन बावजूद लोग इसको देखकर मजे ले रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टा पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ अब इन्हें कोई पापा की परी नहीं बोलेगा.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ खेल में गलती हर किसी से हो जाती है और ये वही है और कुछ नहीं.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम में सुधार से…- भारत संपर्क