धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती- भारत संपर्क

0



धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती

कोरबा। सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम के प्राकट्य उत्सव को धूमधाम से बनाने के लिए नगर में तैयारी की गई थी। वही इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के अलावा उपनगर क्षेत्र में भी समाज ने कार्यक्रम की रचना की है। उत्सव की पूर्व संध्या कोसाबड़ी हनुमान मंदिर से बाइक रैली और शोभायात्रा निकाली तैयारी चल रही थी। काफी संख्या में उपस्थिति को लेकर प्रबंध किए जा रहे थे। हनुमान मंदिर से बाइक रैली निकाली जाएगी। समाज का यूथ विंग इस आयोजन को कर रहा है। बाइक और स्कूटी इसमें शामिल होंगी। रैली का मार्ग हनुमान मंदिर मुख्य मार्ग होते हुए घंटाघर होगा। रास्ते में कई जगह रैली का स्वागत होगा । इसके लिए समाज की ओर से जिम्मेदारी तय की गई है। बताया गया कि इसी दिन शाम 5 बजे कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें भगवान परशुराम के कटआउट के साथ कई झांकियां का समावेश होगा। विभिन्न प्रसंगों पर आधारित होगी और इसके माध्यम से व्यापक संदेश देने की कोशिश की जाएगी। सर्व ब्राह्मण समाज ने इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं। 30 अप्रैल को भगवान परशुराम का प्राकट्य उत्सव धूमधाम से संपन्न होगा। एसईसीएल हेलीपैड मार्ग स्थित विप्र वाटिका में मुख्य समारोह का आयोजन इस अवसर पर होना है। विधि पूर्वक पूजा अर्चना के साथ यहां विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे।

Loading






Previous articleएनसीसी कैडेट्स ने किया फायरिंग अभ्यास, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बेला फायरिंग रेंज
Next articleगेवरा बस्ती में विकराल हुई पानी की समस्या

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…