परी तिवारी एवं रुतुजा राखोंडे ने रचा इतिहास, नेशनल चेस…- भारत संपर्क
परी तिवारी एवं रुतुजा राखोंडे ने रचा इतिहास, नेशनल चेस प्रतियोगिता में उप विजेता का खिताब
कोरबा । डीपीएस स्कूल एनटीपीसी की छात्रा परी तिवारी एवं रूतुजा राखोंडे ने डीपीएस स्कूल मोहाली में आयोजित आल इंडिया इंटर डीपीएस राष्ट्रीय गर्ल्स ओपन शतरंज प्रतियोगिता में 10/12 स्कोर अर्जित कर उपविजेता का ख़िताब अपने नाम कर लिया।साथ ही बोर्ड प्राइज़ में भी दोनों खिलाडियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।परी तिवारी कोरबा जिले के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य की प्रत्येक आयु वर्ग की वुमेन चैंपियन रह चुकी हैं। ऋतुजा राखोंडे ने हाल ही में अंडर 19 फिडे रेटिंग चेस चैम्पियनशीप में अपना स्थान नेशनल चैम्पियनशीप के लिए अंकित किया था। दोनों बच्चों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन एवं जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों को दिया, जिनके मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से से इन्होंने ये सफलता प्राप्त की है। डीपीएस एनटीपीसी के प्राचार्य सतीश शर्मा, स्पोर्ट्स टीचर दिव्या सोना एवं जिला शतरंज संघ कोरबा के सभी सदस्यों ने दोनों खिलाडियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए संघ की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।