Paris Olympics 2024, Day 15, LIVE Updates: रेसलिंग में मेडल पक्का करने का ए… – भारत संपर्क

पेरिस ओलंपिक का 15वां दिन.
पेरिस ओलंपिक अब अपने समाप्त होने को है. 14 दिनों के खेल के बाद भारत कुल 6 मेडल के साथ टैली में 69वें नंबर पर है. इसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारतीय पहलवान लगातार 2008 से रेसलिंग में कमाल करते आ रहे थे. हालांकि, इस बार एक भी मेडल जीतने में कामयाब नहीं रहे थे, जिसकी कमी अमन सहरवात ने पूरी की. पेरिस ओलंपिक 15वें दिन रेसलिंग में भारत के पास एक और मेडल पक्का करने का मौका होगा. भारत की ओर से रितिका हुड्डा महिला फ्रीस्टाइल के 76 किलो वर्ग कैटेगरी में उतरने वाली हैं. वहीं विनेश फोगाट मामले में भी फैसला आने की उम्मीद है.