Paris Olympics 2024: निशानेबाजी में फिर होगा कमाल, भारत को मिलेंगे दो और मे… – भारत संपर्क

0
Paris Olympics 2024: निशानेबाजी में फिर होगा कमाल, भारत को मिलेंगे दो और मे… – भारत संपर्क

रमिता जिंदल जीत सकती हैं मेडलImage Credit source: PTI
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के मेडल जीतने की शुरुआत हो चुकी है. रविवार यानी 28 जुलाई को भारतीय निशानेबाज मनु भाकर का प्रदर्शन शानदार रहा और वह भारत की झोली में पहला मेडल डालने में कामयाब रहीं. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया और इसके साथ ही उन्होंने एक इतिहास भी रच दिया. वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं. अब 29 जुलाई को भी मेडल मुकाबला होने वाला है, जिसमें ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत की झोली में कौन सा मेडल आता है. आइए जानते हैं सोमवार 29 जुलाई को भारत के कौन-कौन से मुकाबले देखने को मिल सकते हैं?
बैडमिंटन से भारत की शुरुआत
मुकाबले की शुरुआत बैडमिंटन से होगी. पुरुष युगल मुकाबले में भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी लैम्सफस मार्क और सेडेल मार्विन की जोड़ी से भिड़ेगी, जो जर्मनी के खिलाड़ी हैं. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इसके अलावा दोपहर 12:50 बजे से महिलाओं का भी बैडमिंटन मुकाबला होना है, जिसमें अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी जापान की मात्सुयामा और चिहारू शिदा की जोड़ी से भिड़ेगी. हालांकि इस मुकाबले के टाइम टेबल में बाद में बदलाव भी हो सकता है.
निशानेबाजी का भी मुकाबला होगा
29 जुलाई को 12:45 बजे भारतीय खिलाड़ियों का निशानेबाजी मुकाबला होगा. इस 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में भारत की दो टीमें भाग लेंगी, जिसमें पहली टीम में मनु भाकर और सरबजोत सिंह हैं तो दूसरी टीम में अर्जुन सिंह चीमा और रिदम सांगवान हैं. इसके अलावा दोपहर 1 बजे से ट्रैप इवेंट शुरू होगा, जिसके क्वालिफिकेशन मुकाबले में भारत के पृथ्वीराज टोंडैमन खेलते हुए नजर आएंगे.
रमिता दिला सकती हैं मेडल
सोमवार को दोपहर 1 बजे से ही 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल मुकाबला होना है, जिसमें रमिता जिंदल मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगी. रविवार को हुए मुकाबले में रमिता ने 631.5 स्कोर के साथ 5वां स्थान हासिल किया था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
इस खिलाड़ी से भी मेडल की उम्मीद
भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दोपहर 3.30 बजे खेलते नजर आएंगे. ऐसे में वह भी भारत की झोली में एक मेडल दिला सकते हैं. वह रविवार को मुकाबले में 60 शॉट्स की क्वालिफिकेशन सीरीज में 630.1 का स्कोर बनाकर 7वें स्थान पर रहे थे.
हॉकी और तीरंदाजी का भी मुकाबला
भारतीय पुरुष हॉकी टीम अर्जेंटीना से भिड़ेगी. यह मुकाबला शाम 4:15 बजे से शुरू होगा. इसके अलावा तीरंदाजी का भी मुकाबला होना है. इसमें भारत की पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल में चुनौती पेश करेगी. टीम में धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव और तरुणदीप रॉय शामिल हैं. यह मैच शाम 5:45 बजे से शुरू होगा. इसमें भी मेडल की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भक्तों ने किया मां मदुर मीनाक्षी के दर्शन, देवी की कृपा से…- भारत संपर्क| सूर्यकुमार यादव से छिन गई बड़ी खुशी, अभी तो स्पेशल फील करना शुरू ही किया था – भारत संपर्क| घर में रखीं ये चीजें करेंगी स्किन को डीप क्लीन, मेकअप रिमूवर की नहीं पड़ेगी…| *पूर्व संसदीय सचिव यू डी मिंज के फेसबुक पोस्ट के बाद भड़के भाजपा के पूर्व…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं… – भारत संपर्क न्यूज़ …