Paris Olympic 2024: भारत के सामने स्पेन, हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच यहां देखे… – भारत संपर्क

0
Paris Olympic 2024: भारत के सामने स्पेन, हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच यहां देखे… – भारत संपर्क

ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत के सामने स्पेन (Photo: PTI)
नीरज चोपड़ा का फाइनल होगा. लेकिन, उससे पहले हॉकी में मेडल मैच होगा. पेरिस ओलंपिक में एक और ब्रॉन्ज जीतने का इरादा लिए भारत, हॉकी की टर्फ पर उतरेगा. ब्रॉन्ज मेडल मैच में मुकाबला स्पेन से है, जिसे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं भारतीय हॉकी टीम जर्मनी से 3-2 से हारकर फाइनल की रेस से बाहर हुई थी. अब सेमीफाइनल में हारी दोनों टीमों का मुकाबला है. जो जीतेगा उसे ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा. ऐसे में दो सवालों के जवाब जानना जरूरी हो जाता है. पहला, स्पेन के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड और दूसरा ब्रॉन्ज मेडल मैच कहां देखें लाइव?
स्पेन से सामना, कितना मुश्किल है थामना?
भारत और स्पेन की टक्कर हाई वोल्टेज रहेगी, क्योंकि दोनों टीमों की कोशिश फाइनल में ना पहुंचने के गम को थोड़ा कम करने की होगी और इस कोशिश में वो ब्रॉन्ज मेडल मैच में अपनी जान झोंक देंगे. भारत और स्पेन के बीच हॉकी के मुकाबले का हालिया इतिहास कांटे भरा रहा है. हालांकि, उसमें पलड़ा आखिर में भारत का ही भारी रहा है. इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती है.
हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच से जुड़े बड़े सवाल
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच कब देखें?
ये भी पढ़ें

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच भारतीय समय से शाम के साढ़े 5 बजे होगा.
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच किसके साथ है?
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का ब्रॉन्ज मेडल मैच स्पेन के साथ है.
पेरिस ओलंपिक में भारत और स्पेन के बीच हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में किसका पलड़ा भारी है?
टोक्यो ओलंपिक के बाद भारत और स्पेन में 9 भिड़ंत हुई है, जिसमें 5 में भारत ने बाजी मारी है. उन जीते गए 5 मैचों में से 2 का नतीजा पेनाल्टी शूट आउट में निकला है. मतलब, नंबर गेम में भारत जरूर आगे है पर टक्कर कांटे की रही है.
पेरिस ओलंपिक में भारत और स्पेन के बीच हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच कहां LIVE देखा जा सकता है?
पेरिस ओलंपिक में भारत और स्पेन के बीच हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा एप पर लाइव देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क| सीरिया में फिर भड़की हिंसा, सुवेदा और अलेप्पो में ड्रूज सशस्त्र गुटों और सरकारी बलों… – भारत संपर्क| UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क