Paris Olympics: लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन की होगी अग्नि परीक्षा, भारतीय… – भारत संपर्क

0
Paris Olympics: लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन की होगी अग्नि परीक्षा, भारतीय… – भारत संपर्क

भारतीय हॉकी टीम का ब्रिटेन से होगा मुकाबला. (Photo: Getty Images)
पेरिस ओलंपिक 2024 में 8 दिनों के खेल के बाद भारत 3 मेडल के साथ 50वें स्थान पर बना हुआ है. इसके पिछले दिन भारत 47वें नंबर पर था, लेकिन दो दिनों में कोई भी मेडल नहीं जीत पाने के कारण नुकसान हुआ. अब खेलों का यह महाकुंभ और 8 दिनों तक खेला जाएगा. पिछले दो दिनों में भारतीय एथलीट्स 5 मेडल के मौके गंवा चुके हैं. खेल के 8वें दिन मनु भाकर हैट्रिक लगाने से चूक गईं. वहीं दीपिका कुमारी और भजन कौर भी आर्चरी के मेडल राउंड तक पहुंचने में असफल रहीं. इसके अलावा निशांत देव ने बॉक्सिंग में क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर मेडल से केवल एक कदम दूर रह गए. अब 9वें दिन की बारी इस दिन लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन जैसे कुछ बड़े नाम उतरने वाले हैं. वहीं शूटिंग में एक बार फिर मेडल जीतने का मौका होगा.
भारतीय हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल
पेरिस ओलंपिक का 9वें दिन की शुरुआत सबसे बड़े मुकाबले से होगी. भारतीय हॉकी टीम ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में 52 साल बाद हराकर इतिहास रच चुकी है. अब क्वार्टर फाइनल की बारी है, जहां उसकी भिड़ंत ग्रेट ब्रिटेन से होगी. 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रिटेन को भारत को हरा चुका है. रविवार 4 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे से भारतीय टीम एक बार फिर जीत के इरादे से उतरेगी.
लक्ष्य सेन की अग्नि परीक्षा
भारत के लिए 9वें दिन दूसरा बड़ा मुकाबला बैडमिंटन में होगा. लक्ष्य सेन मेडल जीतकर इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं. इससे पहले पुरुष बैडमिंटन के सेमीफाइनल में उन्हें डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन के सामने अग्निपरीक्षा देनी होगी. एक्सलसन विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, वहीं लक्ष्य 19वें पायदान पर. अगर लक्ष्य ये मैच जीत जाते हैं, तो फाइनल में उनकी एंट्री हो जाएगी और साथ ही एक मेडल भी पक्की हो जाएगी. पुरुष बैडमिंटन के इतिहास में मेडल जीतने वाले वो पहले भारतीय बन जाएंगे. ये मुकाबला दोपहर 2.20 बजे से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें

लवलीना की मेडल पर नजरें
बॉक्सिंग में अब लवलीना बोरगोहेन भारत की आखिरी उम्मीद हैं. उन्हें रविवार 4 अगस्त को क्वार्टर फाइनल में चीन की लि कियान से मुकाबला करना है. ये मुकाबला आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि लि कियान टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर और रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं. हालांकि, लवलीना अगर कियान को हराने में कामयाब होती हैं, तो वो सेमीफाइनल में चली जाएंगी और उनके नाम कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाएगा.
शूटिंग में भी मेडल का मौका
पेरिस ओलंपिक में भारत पहले ही शूटिंग में 3 मेडल जीत चुका है. अब 9वें दिन एक और मेडल जीतने का मौका होगा. 4 अगस्त को महिला शूटिंग के स्कीट इवेंट का दूसरा दिन है. इसमें भारत की ओर से राइजा ढिल्लन और माहेश्वरी चौहान हिस्सा ले रही हैं. पहले दिन के बाद माहेश्वरी 8वें और राइजा 25वें स्थान पर हैं. क्वालिफिकेशन के लिए और 2 राउंड बचे हैं, जो 1 बजे से खेले जाएंगे. अगर दोनों शूटर्स टॉप-6 में जगह बनाती हैं, तो शाम 7 बजे से फाइनल मुकाबले में मेडल जीत सकती हैं.
भारत के अन्य मुकाबले
पुरुष शूटिंग 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट का स्टेज मुकाबला 12.30 से शुरू होगा, जिसमें भारत की ओर से अनीश भंवाला और विजयवीर सिद्धू हिस्सा ले रहे हैं. वहीं शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर गोल्फ के चौथे राउंड में नजर आएंगे. एथलेटिक्स के महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज के पहले राउंड में पारुल चौधरी क्वालिफिकेशन के लिए दौड़ती हुई नजर आएंगी. वहीं पुरुष लॉन्ग जम्प में जेस्विन एल्ड्रिन हिस्सा लेने वाले हैं. नौकायन में विष्णु सरवनन और नेथरा कुमानन 7वें और 8वें दावेदारी पेश करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत