शराब के नशे में बीच रास्ते में कार खड़ा करने और कार हटाने…- भारत संपर्क

लगता है बिलासपुर में अब खाकी का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है , खासकर रईसजादे अपने पैसे और पावर के दम पर अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते। रविवार रात में भी हर दिन की तरह तारबाहर पुलिस गश्त कर रही थी । पुराना बस स्टैंड के आसपास पुलिस पहुंची तो यहां शराब भट्टी की वजह से यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया। इसी दौरान पाया गया कि सरकंडा निवासी आशीष सिसोदिया बीच सड़क में अपनी कार को खड़ा कर कार के अंदर बैठा था। थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के साथ पेट्रोलिंग पर तैनात आरक्षक प्रफुल्ल कुमार ने आशीष सिसोदिया को रास्ते से कार हटाने को कहा तो इसी से वह तैश में आ गया ।बात बढ़ी तो दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान आशीष सिसोदिया ने आरक्षक प्रफुल्ल कुमार को थप्पड़ मार दिया। आशीष के आगे पुलिस बेबस नजर आने लगी तो पेट्रोलिंग पार्टी को फोन कर बुलाना पड़ा, जिसने आशीष के कार को जप्त कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया। बताया जा रहा है कि आशीष सिसोदिया शराब पिए हुए था और इसी हालत में उसने वर्दी धारी सिपाही ही ऊपर हाथ उठाया है।
error: Content is protected !!