गोदरेज परिवार में पूरा हुआ बंटवारा, अब इन लोगों के हाथों में…- भारत संपर्क

0
गोदरेज परिवार में पूरा हुआ बंटवारा, अब इन लोगों के हाथों में…- भारत संपर्क
गोदरेज परिवार में पूरा हुआ बंटवारा, अब इन लोगों के हाथों में होगी कमान

पिरोजशा गोदरेज और नायरिका होल्कर

करीब 127 साल पहले ट्रेडिंग से कारोबार शुरू करने वाले गोदरेज परिवार में अब नई पीढ़ी के बीच बिजनेस का बंटवारा हो चुका है. बंटवारे के बाद अब कई नए चेहरों को ग्रुप में अहम जिम्मेदारियां मिली हैं. इसमें आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज के पास ग्रुप की कई पॉपुलर कंपनियों की कमान होगी. जबकि ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी गोदरेज एंड बॉयस में नए चेहरे देखने को मिलेंगे.

बंटवारे के बाद गोदरेज ग्रुप ने शेयर बाजार को जो जानकारी भेजी है. उसके हिसाब से गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्टेक लाइफ साइंसेस को मिलाकर बनने वाले गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप की कमान आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज के पास रहेगी.

वहीं इंजीनियरिंग, होम अप्लायंसेस, फर्नीचर, सिक्योरिअी प्रोडक्ट्स, सिस्टम्स फॉर एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट जैसे सेगमेंट में काम करने वाली गोदरेज एंड बॉयस की कमान जमशेद गोदरेज और नायरिका होल्कर एवं उनके परिवार के पास होगी. ये सभी कंपनियां गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के तहत आती हैं.

ये भी पढ़ें

बंटवारा ऐसा, जिससे बना रहेगा भाईचारा

कंपनी का कहना है कि बंटवारा इस तरह से किया गया है कि गोदरेज परिवार के लोगों के बीच जो सौहार्द है, उसे सुरक्षित रखा जा सके. साथ ही परिवार के सदस्यों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए कारोबार को अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सके.

इस तरह से आने वाले दिनों में कारोबार को एक रणनीतिक दिशा मिलेगी. कंपनियों का अपने कारोबार पर फोकस बढ़ेगा और नई पीढ़ी लॉन्ग टर्म में अपना योगदान दे पाएगी.

पिरोजशा और नायरिका होंगे नया चेहरा

आदि गोदरेज के बेटे पिरोजशा गोदरेज जल्द ही गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप का नया चेहरा होंगे. वह अभी ग्रुप में वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे और अगस्त 2026 तक नादिर गोदरेज की जगह लेंगे. गोदरेज की नई पीढ़ी का सबसे अहम चेहरा पिरोजशा गोदरेज ही बनने जा रहा हैं. अभी वह मुख्य तौर पर गोदरेज ग्रुप के रियल एस्टेट बिजनेस की जिम्मेदारी संभालते हैं.

Adi Godrej New

आदि गोदरेज

पिरोजशा गोदरेज के अलावा अगर दूसरी तरफ देखें, तो गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप में भविष्य का चेहरा नायरिका होल्कर होंगी. गोदरेज परिवार की चौथी पीढ़ी का प्रमुख चेहरा नायरिका होल्कर पहले ही गोदरेज एंड बॉयस की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वह जमशेद गोदरेज की भांजी हैं. उनकी मां स्मिता कृष्णा की शादी कारोबारी विजय कृष्णा से हुई है. जबकि नायरिका का विवाह यशवंत होल्कर से हुआ है.

आखिर कितना बड़ा है गोदरेज ग्रुप का कारोबार?

गोदरेज ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों को देखें तो शेयर बाजार में कुल 5 कंपनियां लिस्ट हैं. इनका टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.4 लाख करोड़ रुपए है. इसमें सबसे अधिक इनकम करने वाली कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज है जिसका मार्केट कैप 32,344 करोड़ रुपए का है.

इसके बाद गोदरेज कंज्यूमर है, जो 1.2 लाख करोड़ का मार्केट कैपिटलाइजेशन रखती है. वित्त वर्ष 2023-24 में इसकी इनकम भी 13,484 करोड़ रुपए रही है. इसके अलावा गोदरेज एग्रोवेट, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्टेक लाइफ साइंसेस भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क