Party Speakers: पार्टी में गर्दा उठा देंगे ये स्पीकर! कीमत 30 हजार से कम |… – भारत संपर्क

0
Party Speakers: पार्टी में गर्दा उठा देंगे ये स्पीकर! कीमत 30 हजार से कम |… – भारत संपर्क
Party Speakers: पार्टी में गर्दा उठा देंगे ये स्पीकर! कीमत 30 हजार से कम

Party Speaker under 30000

अगर आप भी पार्टी करने का सोच रहे हैं तो ये स्पीकर आपकी पार्टी में जान फूंक देंगे. यहां हम आपको जिन स्पीकर्स के बारे में बता रहे हैं ये प्रो साउंड और डायनामिक लाइट शो के साथ आते हैं. इनकी ऑडियो क्वालिटी आपके पैरों को थिरकने पर मजबूर कर सकती है. ये आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट और क्रोमा आदि पर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं.

JBL Partybox 110 स्पीकर पर डिस्काउंट

ये स्पीकर काफी लोगों की पसंद है इसे आप जेबीएल की ऑफिशियल वेबसाइट से डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इन स्पीकर्स की ओरिजनल कीमत 32,999 रुपये है लेकिन वेबसाइट इस पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसके बाद ये स्पीकर आपको मात्र 27,999 रुपये का पड़ेगा.

Jbl Speakers

JBL Part Speaker

इस पर आपको 3 महीने की वारंटी भी ऑफर की जा रही है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये स्पीकर 12 घंटे तक क प्लेटाइम ऑफर करता है. यानी आप बिना रुके 12 घंटे गानों का मजा ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें

boAt पार्टी स्पीकर

बोट के Partypal 390 स्पीकर आपको 6 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करते हैं. इसमें आपको 160 W सिग्नेचर साउंड मिलता है. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 34,990 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 13,999 रुपये में मिल रहा है.

Marshall का पार्टी स्पीकर

इस स्पीकर का डिजाइन काफी क्लासी है इसका गोल्डन और ब्लैक कलर काफी अच्छा लुक देता है. वैसे इस स्पीकर की ओरिजनल कीमत 31,999 रुपये है लेकिन आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Sony का पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर

20 घंटे का बैटरी बैकअप देने वाले वायरलेस पार्टी स्पीकर वैसे तो 35,990 रुपये के हैं. लेकिन आप इसे 39 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ अमेजन पर 21,840 रुपये में मिल रहा है.

JBL Flip 5 वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर

ये स्पीकर ऊपर बताए गए सभी स्पीकर्स से काफी सस्ता है. ये स्पीकर आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 27 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 7,998 रुपये में मिल रहा है.

अगर आप चाहे तो इन स्पीकर्स के अलावा दूसरे स्पीकर्स भी खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक डिस्काउंट डील्स मिल रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप की नाक के नीच चीन में खड़ा हो गया अमेरिकी चीप का करोड़ो कारोबार, क्या है… – भारत संपर्क| दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क