पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री की मौत, लखनऊ एयरपोर्ट पर…

0
पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री की मौत, लखनऊ एयरपोर्ट पर…

पटना से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट में यात्री की मौत हो गई. असम का रहने वाला यह यात्री इलाज के लिए अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जा रहा था. इसके लिए यात्री ने पटना से इंडिगो की फ्लाइट ली थी. अभी फ्लाइट लखनऊ के पास से गुजर रही थी कि यात्री ने दम तोड़ दिया. जानकारी होने पर फ्लाइट के पायलट ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की.

इसके बाद शव को फ्लाइट से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू भेज दिया गया. इस यात्री के साथ उनकी पत्नी और चचेरे दामाद भी थे. एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री की पहचान असम में नलबारी के रहने वाले सतीश बर्मन के रूप में हुई है. उनकी तबियत काफी समय से खराब चल रही थी. वह इलाज के लिए अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ दिल्ली के लिए चले थे.

उड़ान भरते बिगड़ी थी तबियत

इन लोगों ने पटना से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2163 से शनिवार की सुबह 10 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी.उनकी फ्लाइट पटना से उड़ी ही थी कि सतीश बर्मन की तबियत बिगड़ गई और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. इतने में विमान लखनऊ के आसपास पहुंच चुका था. जानकारी होने पर क्रू मेंबर्स ने तत्काल पायलट को अवगत कराया और फिर पायलट ने लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी.

पुलिस ने शव कब्जे में लिया

वहीं एयर ट्रैफिक कंट्रोल की अनुमति मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल टीम ने यात्री को फ्लाइट से नीचे उतार कर जांच की और मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची सरोजनी नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: 8 टीमों के बराबर अंक, चैंपियन टीम सबसे नीचे, IPL 202… – भारत संपर्क| गर्मी में पहनें भाग्यश्री की बेटी जैसी साड़ियां और सूट, मिलेगा कमाल का लुक| उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे कवर्धा, मंदिर दर्शन कर प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर और एस एस पी ने जिला जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण,कलेक्टर और एस एस…- भारत संपर्क| मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ,…- भारत संपर्क