ट्रेनें चल रही लेट, बसों पर बढ़ा यात्रियों का भरोसा, यात्री…- भारत संपर्क

0

ट्रेनें चल रही लेट, बसों पर बढ़ा यात्रियों का भरोसा, यात्री बसों में लगातार बढ़ रही लोगों की भीड़

कोरबा। ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री परेशान हैं। ऐसे लोग ट्रेन की बजाय बस की यात्रा को बेहतर समझ रहे हैं। 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल कॉलेज इस अवधि में बंद रहेंगे। अपने-अपने हिसाब से लोगों ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई है। इसलिए विभिन्न मार्गों पर चलने वाली यात्री बसों में भीड़ लगातार बढ़ रही है। कोरबा बस स्टैंड में इस प्रकार के नजारे देखने को मिल रहे हैं। इंटर स्टेट और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला के लिए यात्री बसों का संचालन कोरबा से हो रहा है। इनमें जनरल से लेकर सुपर डीलक्स स्टार की बसें शामिल हैं। प्रतिदिन हजारों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम पब्लिक ट्रांसपोर्ट कर रहा है। कोरबा में रेल सेवा की दुर्गति काफी समय से बनी हुई है और इस वजह से लोगों के शेड्यूल पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। रेल गाडिय़ों की लेट लतीफी और उनके कभी भी समय पर डेस्टिनेशन पॉइंट्स पर नहीं पहुंचने के चलते लोगों को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि समय के साथ लोगों ने यात्री बसों के विकल्प पर ध्यान दिया है। वर्तमान में वैवाहिक कार्यक्रम ना के बराबर है लेकिन दूसरे आयोजन में लोगों की भागीदारी बराबर हो रही है। ग्रीष्म अवकाश में यहां वहां जाने के लिए लोगों को अगले कनेक्शन पकडऩे के मामले में काफी दूरी बस के जरिए तय करनी पड़ रही है। यही कारण है कि कोरबा के बस स्टैंड में सुबह से शाम तक चलने वाली यात्री वर्षों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। बस स्टैंड में गर्मी के दृष्टिगत ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसका विस्तार करने की जरूरत भी महसूस की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क