मालवाहक गाडिय़ों में बैठा रहे सवारी, नहीं हो रही कार्रवाई,…- भारत संपर्क
मालवाहक गाडिय़ों में बैठा रहे सवारी, नहीं हो रही कार्रवाई, हादसे का बना हुआ है खतरा, यातायात अमला नहीं कर रहा कार्रवाई
कोरबा। जिले में वाहन चालकों की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद वे लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के चौक-चौराहे से मालवाहक गाडिय़ों में सवारी ढोए जा रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। बावजूद इन लापरवाह चालकों पर यातायात पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है। यातायात पुलिस द्वारा इन पर कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है। जिले की सडक़ों में माल वाहक वाहनों में सवारी होना आम बात है। मालवाहक गाड़ी के पीछे सवारी बैठा दिया जा रहा है। इसमें भी ट्राली में भीड़ इतनी खचाखच भरी हुई थी कि कुछ लोगों को ट्राली पर लटककर बैठना पड़ता है। वाहन में बच्चे भी सवार रहते हैं। कुछ इसी तरह का नजारा पावर हाउस नहर पुल से होकर संजय नगर रेलवे फाटक के पास देखने को मिला। जबकि रेलवे फाटक की सडक़ जर्जर हो चुकी है। इसके अलावा कई मुख्य मार्ग और गली-मोहल्ले की सडक़ पर स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। इससे पहिए उछलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह स्थिति किसी एक दिन या एक गाड़ी की नहीं है। इस तरह की स्थिति आए दिखने को मिलती है। चालक मालवाहक गाड़ी पर सवारी ढो रहे हैं। इसमें भी तेज रफ्तार गाड़ी दौड़ते है। इस लापरवाही की वजह से कई बार गंभीर हादसे के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन यातायात पुलिस चौक चौराहे से गुजरने वाले इन वाहनों पर नजर नहीं रख रही है।