यात्रियों को कन्फर्म सीट के लिए नहीं होगी टेंशन- भारत संपर्क

0

यात्रियों को कन्फर्म सीट के लिए नहीं होगी टेंशन

कोरबा।बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर के बीच चल रही द्वि-साप्ताहिक सुपर-फास्ट समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 5 फेरे के लिए विस्तार किया गया है। ऐसा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों को कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है।रेल प्रशासन के मुताबिक, बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर के मध्य 08291/08292 बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 मई तक 9 फेरे किया था। इसका विस्तार 17 जून तक (5 फेरे) किया गया है। वहीं, 17 जून के दौरान यह गाड़ी बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर के बजाय बिलासपुर-येलहंका-बिलासपुर के मध्य चलेगी। परिचालन में विस्तार होने के बाद गाड़ी संख्या 08291 बिलासपुर- येलहंका एक्सप्रेस, बिलासपुर से 4, 8, 11 और 15 जून को (हर शनिवार और मंगलवार) को चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08292 येलहंका-बिलासपुर समर एक्सप्रेस, येलहंका से 3 ,6, 10, 13 और 17 जून 2024 को (हर सोमवार और गुरुवार) को चलेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क