पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना और भारत सरकार विदेश मंत्रालय का यह महात्वाकांक्षी अभियान है. “पासपोर्ट आपके द्वार” प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के शिक्षकों और कर्मियों के लिए विशेष तौर पर आगामी 26 और 27 अगस्त, 2025 तक यह आयोजन किया गया है. यह पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT), पटना में लगाया जा रहा है. इस कैंप का उदघाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी एवं निदेशक राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना कर्नल राहुल शर्मा द्वारा किया जाएगा.
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, घटना समय समय पर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए करता रहा है. इसी क्रम में इसके पूर्व 10 अलग-अलग जिला एवं संस्थानों में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें भारतीय प्रबंध संस्थान, बोधगया एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना भी शामिल है.
ऑनलाइन कैसे करें आवेदन
इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे वेबसाइट www.passportindia.gov.in को देखें.
आवेदक आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मुल प्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान एवं आवेदन प्रपत्रों की जांच के लिए सशरीर उपस्थित होना होगा.
कैम्प में तत्काल सेवा भी उपलब्ध
जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेवसाइट का अवलोकन कर सकते हैं. इस कैम्प में तत्काल सेवा, पीसीसी के लिए आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गये आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना आगे भी ऐसी ही सेवा प्रदान करते रहने के लिए वचनवद्ध है.