पासपोर्ट जब्त है, युद्ध में भेजने की देते हैं धमकी… रूस के रोस्टोव में फंसे… – भारत संपर्क

0
पासपोर्ट जब्त है, युद्ध में भेजने की देते हैं धमकी… रूस के रोस्टोव में फंसे… – भारत संपर्क
पासपोर्ट जब्त है, युद्ध में भेजने की देते हैं धमकी... रूस के रोस्टोव में फंसे भारतीयों ने की PM मोदी से अपील

रूस-यूक्रेन युद्ध

भारतीय में विशेष तौर पर ये क्रेज रहता है कि विदेश जाकर वो नौकरी करें. बाहरी दुनिया से अक्सर वो प्रभावित होते हैं. इसलिए हर साल भारत से विदेश नौकरी करने जाने वालों की संख्या भी काफी रहती है. रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच, कुछ भारतीयों को लुभाया गया कि रूस में काफी नौकरियां हैं, जहां अच्छा पैसा भी मिलेगा. इसी लालच में आकर UP-बिहार के अधिकतर लोगों ने, वहां जाने का फैसला लिया था. लेकिन नतीजतन वो अब वहां नौकरी तो नहीं कर रहे लेकिन युद्ध में लड़ने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं. रूस में तकरीबन 160 भारतीय फंसे हुए हैं जो भारत वापस आने की कोशिश कर रहे हैं.

रुस के रोस्टोव में फंसे इन भारतीय ने अब टीवी9 के जरिए पीएम मोदी से देश वापसी की अपील की है. एक पॉवर कंपनी ‘बुलावा’ में काम कर रहे इन भारतीयों ने पीएम से अपील करते हुए, उन्हें वापस भारत लाने की अपील की है. फंसे हुए भारतीयों का कहना है कि कंपनी ने इनके पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं.

जबरन युद्ध लड़ने के लिए भेज रहे

पासपोर्ट जब्त करने के अलावा कंपनी ने इन सभी भारतीयों को दो महीने से सैलरी भी नहीं दी है. सभी को जबरन युद्ध लड़ने के लिए भेजे जाने की धमकी भी दी जा रही है. बता दें कि रोस्टोव शहर रुस-यूक्रेन बॉर्डर पर पड़ता है. फर्जी नौकरी का झांसा देकर इन भारतीयों को रूस बुलाया गया था, लेकिन अब ये सभी फंस गए हैं.

ज्यादातर UP-बिहार के मुस्लिम

जो भारतीय फंसे हैं उनमें ज्यादातर UP-बिहार के मुस्लिम समुदाय के लोग हैं. सभी ने पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहा है कि, मोदी जी प्लीज बचा लीजिए. बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में पहले बयान दिया था. MEA ने कहा कि भारत सभी फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने की कोशिश कर रही है. भारतीय अधिकारी, रूस के अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं.

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब रूस में फंसे हुए भारतीयों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई हो. हालांकि, पीएम से किए गए अपील पर अभी तक सरकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क| बच्ची को मार-पीटकर खंडहर में छोड़ दिया, दिशा पाटनी की बहन ने बचाई जान, दिल दहला… – भारत संपर्क