पैट कमिंस बने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान, IPL 2024 में संभालेंगे कमान | P… – भारत संपर्क

0
पैट कमिंस बने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान, IPL 2024 में संभालेंगे कमान | P… – भारत संपर्क

पैट कमिंस को SRH की कमान ( Photp: AFP)
IPL 2024 के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ये बदलाव टीम के कप्तान के तौर पर हुआ है. हैदराबाद फ्रेंचाईजी ने 17वें सीजन के लिए पैट कमिंस को अपना नया कप्तान बनाया है. कमिंस इस पद पर एडन मार्करम की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम की कमान संभाली थी.
कमिंस को कप्तान बनाए जाने की खबर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ही कन्फर्म की गई. वैसे ये खबर पहले ही चर्चा में आ गई थी कि पैट कमिंस IPL 2024 में हैदराबाद की कप्तानी कर सकते हैं. वो बतौर कप्तान मार्करम को टीम में रिप्लेस कर सकते हैं. बस उस पर मुहर लगना बाकी था, जो कि अब लग चुका है. कमिंस को कप्तान बनाए जाने का मतलब है कि मार्करम की भूमिका टीम में अब बस एक बल्लेबाज की रहेगी.
ये भी पढ़ें

#OrangeArmy! Our new skipper Pat Cummins 🧡#IPL2024 pic.twitter.com/ODNY9pdlEf
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 4, 2024

IPL में कप्तानी का अनुभव कमिंस को नहीं
सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को कप्तान तो बनाया है, पर उनके पास IPL में कप्तानी का कोई पिछला अनुभव नहीं है. बतौर कप्तान कमिंस ने बस इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है, जहां वो सफल रहे हैं. उनकी अगुवाई में ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 के वनडे वर्ल्ड पर कब्जा जमाया.
SRH ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा
पैट कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करने के लिए IPL 2023 से अपना नाम वापस ले लिया था. मगर जब IPL 2024 का ऑक्शन हुआ तो उसमें कमिंस ने भी अपना नाम डाला, जहां वो IPL इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी. कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में SRH ने खरीदा.
पिछले तीन सीजन में तीसरे कप्तान होंगे कमिंस
IPL के पिछले तीन सीजन में कमिंस SRH के तीसरे कप्तान होंगे. केन विलियमसन की कप्तानी में SRH ने IPL 2022 में 8वां स्थान हासिल किया था. विलियमसन 2023 सीजन के शुरू होने से पहले टीम से रिलीज कर दिए गए, जिसके बाद मार्करम को टीम की कमान मिली. मगर IPL 2023 में उनकी कप्तानी में टीम ने 14 मैच में से बर 4 जीते.
IPL में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
IPL में ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों का इतिहास अच्छा रहा है. 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स चैंपियन बनी थी. 2016 में डेविड वॉर्नर की कमान में सनराइजर्स हैदराबाद जीता था. अब देखना है कि कमिंस IPL 2024 में इस सिलसिले को बरकरार रख पाते हैं या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…