पैट कमिंस ने की विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की ‘बेइज्जती’, ऐसे उड़ाया मजा… – भारत संपर्क
पैट कमिंस ने बुमराह-विराट की बेइज्जती की? (PC-PTI)
ब्रिसबेन का गाबा मैदान तैयार है…14 दिसंबर से शुरू होने वाली है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरी जंग. पहले दो टेस्ट मैचों में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं अब तीसरे मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों बढ़त लेने की कोशिश करेंगी. वैसे इस मुकाबले से पहले मैदान के बाहर ही दोनों टीमों के बीच जंग शुरू हो गई है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कुछ ऐसा कर दिया है जो भारतीय फैंस को रास नहीं आ रहा. आइए आपको बताते हैं कि मामला आखिर है क्या? पैट कमिंस से एक इंटरव्यू में विराट कोहली और बुमराह के लिए एक शब्द इस्तेमाल करने को कहा जिसका उन्होंने अजीब ही जवाब दिया.
विराट-बुमराह की कमिंस ने बेइज्जती की
पैट कमिंस से पूछा गया कि विराट कोहली के लिए आप कौन सा शब्द इस्तेमाल करेंगे, तो इस पर ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा-बल्लेबाज. इसके बाद बुमराह पर सवाल किया गया तो कमिंस ने कहा गेंदबाज. मतलब पैट कमिंस ने विराट और बुमराह दोनों के लिए कोई भी संज्ञा इस्तेमाल करने से मना कर दिया. कमिंस की इस हरकत को दोनों भारतीय खिलाड़ियों के अपमान के तौर पर देखा जा रहा है.
Superstar, legend, batter…
Describe Virat Kohli in one word.
🟢 Catch every ball of the International Summer uninterrupted on ABC Sport Digital Radio and the ABC listen app — just search ‘cricket’ or hit the green ABC Sport button: pic.twitter.com/sBdLojBw2l
— ABC SPORT (@abcsport) December 13, 2024
गिल ने दिया कमिंस को जवाब
वैसे एक वीडियो में शुभमन गिल ने भी पैट कमिंस को करारा जवाब दिया है. कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने एडिलेड में बाउंसर्स से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया तो गिल ने उन्हें करारा जवाब दिया. गिल ने कहा कि कमिंस ने किसी को परेशान किया ही नहीं वो सिर्फ टेलेंडर्स का विकेट लेने में ही कामयाब रहे.
ये तो रही जुबानी जंग की बात, लेकिन दोनों टीमों के बीच असली जंग तो गाबा के मैदान पर होगी. पिछली दफा गाबा पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. पंत की चमत्कारिक पारी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज भी 2-1 से जीती थी. वो टीम इंडिया की गाबा के मैदान पर पहली जीत थी. उम्मीद है कि इस बार भी टीम इंडिया कुछ वैसा ही करने में कामयाब रहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि गाबा पर उसका रिकॉर्ड बरकरार रहे. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा के मैदान पर भारत को 7 में से 5 टेस्ट में हराया है.