Patna: 7 शादियों के बाद दूल्हा ले आया 8वीं दुल्हन, सुहागरात के अगले ही दिन…


प्रतीकात्मक तस्वीर.
शादी 7 जन्मों का बंधन होता है. मगर कुछ लोगों के लिए यह एक मजाक की तरह होता है. एक को छोड़ दूसरे से शादी कर लेना कुछ लोगों की फितरत में ही होता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के पटना से भी सामने आया है. यहां एक युवक ने 8 शादियां की थीं. 8वीं पत्नी के साथ जब उसने मारपीट की तो इस बात का खुलासा हुआ. नहीं तो शायद पत्नी को कभी पता ही न लग पाता कि उसके पति ने पहले भी 7 शादियां की हैं.
मामला पटना से सटे अनीसाबाद का है. यहां एक महिला पत्रकार की शादी दिसंबर 2024 में राकेश कुमार नामक दुकानदार से हुई थी. मगर राकेश ने शादी के बाद से ही पत्नी से मारपीट करना शुरू कर दिया था. इससे तंग आकर महिला ने पंचायत में मामला उठाया. तब पता चला कि राकेश ने पहले भी 7 शादियां की हैं. राकेश की इस हरकत का पता चलते ही पत्नी ने थाने में शिकायत दी. आरोप है कि पुलिस ने इसके हल्के में लिया और कोई कार्रवाई नहीं की.
फिर पीड़िता ने महिला आयोग से मदद मांगी. वहां पति सुनवाई के लिए हाजिर नहीं हुआ, जिसके बाद एसपी को पत्र लिखा गया. संबंधित थाने से मामले की जांच करवाने की गुजारिश की गई है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 14 दिसंबर, 2024 को मोहनियां, कैमूर के राकेश कुमार से हुई थी. पेशे से फोटो स्टेट दुकान चला रहे राकेश कुमार से शादी होने के बाद 15 दिसंबर को वो ससुराल आई.
ससुराल आते ही मारपीट
महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल आने के दूसरे दिन से ही उसके साथ मारपीट होने लगी. 12 जनवरी, 2024 को जला कर मारने की कोशिश की गई. इस पर गांव की पंचायत बैठी. इसके बाद गांव वालों ने राकेश के सात वार पहले ही शादी होने की बात सामने आई.
मोहनियां थाने में केस दर्ज
पीड़ित महिला ने बताया कि पति की सात शादी होने की बात का पता चलने के बाद मोहनियां थाना में मामला दर्ज करवाया, लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ. अब बिहार राज्य महिला आयोग के पास न्याय का दरवाजा खटखटाया है. पीड़ित महिला ने पत्रकारिता का कोर्स किया हुआ है. बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि पीड़ित महिला के पति राकेश कुमार को दो दिन आयोग में बुलाया गया था. लेकिन वो उपस्थिति नहीं हुआ है. आयोग ने 14 जुलाई को सुनवाई की तिथि रखी. लेकिन उस दिन पति नहीं आया. इसके बाद चार अगस्त को फिर सुनवाई थी, लेकिन नहीं आया. अब महिला आयोग ने कैमूर एसपी को पत्र लिखा है. देखना होगा कि मामले में आगे क्या होता है.