पटना: नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता संपन्न, 7 दिन चला रंगारंग आयोजन

बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार के मार्गदर्शन में ‘अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25’ के आयोजन का आज सातवां और अंतिम दिन था. यह आयोजन ऊर्जा ऑडिटोरियम, राजवंशी नगर, पटना में सम्पन्न हुआ. समापन समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. राहुल कुमार ने गणेश वंदना के गान पर कथक कर पूरे हॉल को भक्तिमय बना दिया. दिनभर चले कार्यक्रम की बात करें तो आज कुल चार विधाओं में प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ. जिसमें सबसे पहले क्लासिकल डांस था. इसमें कुल 11 प्रतिभागी थे. जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों के बीच में एक यादगार स्मृति बनाने में कामयाबी हासिल की.
इसके बाद सोलो फोक डांस हुआ. जिसमें कुल 17 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी. इसके बाद अगला प्रतिस्पर्धा वेस्टर्न डांस का था. इसमें कुल 14 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी. अंतिम प्रतिस्पर्धा फोक डांस ग्रुप का था इसमें कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया, जो देश के अलग-अलग राज्यों से आए थे.
सात दिन चले प्रतियोगिता में आज अंतिम दिन हर विधा से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई. बाल अभिनेता लघु नाटक प्रतियोगिता में , शशि बाला (टीम सेंट्रल सेक्रेटिएट, दिल्ली) ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. स्नेहलता (टीम हरियाणा सेक्रेटिएट) ने शानदार अभिनय कौशल के बल पर द्वितीय स्थान हासिल किया. जबकि आदित्य सा देसाई (टीम महाराष्ट्र सेक्रेटिएट) ने अपने उम्दा प्रदर्शन से तृतीय स्थान प्राप्त किया.
सर्वश्रेष्ठ नाटक प्रतियोगिता में, टीम आरएसबी मुंबई द्वारा प्रस्तुत नाटक “यूनिवांची गोष्ठा” ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. गुजरात सचिवालय की टीम द्वारा मंचित “महात्मा बम” नाटक ने उत्कृष्ट अभिनय और निर्देशन के बल पर द्वितीय स्थान हासिल किया. जबकि सेंट्रल सेक्रेटिएट, दिल्ली की टीम के नाटक “कहानी खत्म कहाँ हुई” को तृतीय स्थान से नवाजा गया.
मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में पहला स्थान परेश एन. वालावलकर (टीम आरएसबी मुंबई) ने अपनी शॉर्ट प्ले “युनिवांची गोष्ठ” में दमदार अभिनय के लिए प्राप्त किया. दूसरा स्थान डॉ. कमलेश भोगायत (टीम गुजरात सेक्रेटिएट) को उनकी शॉर्ट प्ले “महात्मा बम” में प्रभावशाली भूमिका के लिए मिला. जबकि तीसरा स्थान दिवाकर मोहित (टीम महाराष्ट्र सेक्रेटिएट) ने “द कॉमन मैन” में अपने असाधारण अभिनय से हासिल किया.
शॉर्ट प्ले विधा में मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री में पहला स्थान समृद्धि पाटिल (टीम आरएसबी मुंबई) ने अपनी शॉर्ट प्ले “युनिवांची गोष्ठ” में दमदार अभिनय के लिए प्राप्त किया. दूसरा स्थान ललिता रेणगड़े (टीम महाराष्ट्र सेक्रेटिएट) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला. जबकि तीसरा स्थान अन्नू खंगवाल (टीम हरियाणा सेक्रेटिएट) में प्रभावशाली अभिनय कर यह सम्मान हासिल किया.
हिंदुस्तानी क्लासिकल वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में पहला स्थान सुयोग रूईकर (टीम महाराष्ट्र सेक्रेटिएट) ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन से प्राप्त किया. दूसरा स्थान चंद्रसिंह बी. विहोल (टीम गुजरात सेक्रेटिएट) ने अपनी उत्कृष्ट वादन शैली से हासिल किया. जबकि तीसरा स्थान रवींद्र मलगी (टीम कर्नाटक सेक्रेटिएट) ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने नाम किया.
कर्नाटक शास्त्रीय वाद्य संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कार्तिक भारद्वाज एम.एस. (टीम कर्नाटक सेक्रेटिएट) ने अपनी मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति से प्राप्त किया. द्वितीय स्थान कुमार कृष्णमूर्ति (टीम आरएसबी मुंबई) ने अपनी अनूठी शैली से हासिल किया, जबकि तृतीय स्थान आरती पावले (टीम छत्तीसगढ़ सेक्रेटिएट) ने अपने भावपूर्ण वादन से जीता.
कर्नाटक शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में पहला स्थान किशोर कुमार एच. एस. (टीम कर्नाटक सेक्रेटिएट) ने अपनी भावपूर्ण और तकनीकी रूप से समृद्ध प्रस्तुति के लिए प्राप्त किया. दूसरा स्थान शांति सुब्रमण्यम (टीम आरएसबी मुंबई) ने अपनी सधी हुई आवाज़ और उत्कृष्ट राग प्रस्तुति के लिए अर्जित किया, जबकि तीसरा स्थान योगेंद्र केंजले (टीम महाराष्ट्र सेक्रेटिएट) को उनकी मनमोहक गायन शैली के लिए मिला.
क्लासिकल डांस प्रतियोगिता के विजेता घोषित किए गए जिस में प्रथम स्थान रेजी अनूप (सेंट्रल सेक्रेटिएट) ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान रश्मी चौधरी (बिहार सेक्रेटिएट) ने अपनी प्रभावशाली शैली से हासिल किया. तृतीय स्थान वी. लक्ष्मी (आरएसबी हैदराबाद) ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से तृतीय स्थान जीता.
वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता के विजेता के तौर पर प्रथम स्थान रवि कुमार (बिहार सेक्रेटिएट) ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान गोल्डन कुमार (सेंट्रल सेक्रेटिएट) ने अपनी अनूठी शैली से स्थान हासिल किया. तृतीय स्थान स्मिथा जीएस (कर्नाटक सेक्रेटिएट) ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से स्थान जीता.
फोक डांस (एकल) प्रतियोगिता के विजेता के तौर पर प्रथम स्थान ऐश्वर्या दर्शन (आरएसबी कोची) ने अपनी ऊर्जा और कला से प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान रवि कुमार (हरियाणा सेक्रेटिएट) ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्थान हासिल किया. तृतीय स्थान नेहा जैन (जीएनसीटी दिल्ली) ने अपनी अनोखी शैली से स्थान जीता.
फोक डांस (ग्रुप) प्रतियोगिता के विजेता के तौर पर कर्नाटका सेक्रेटिएट ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान गुजरात सेक्रेटिएट ने अपनी ऊर्जा और सामंजस्य से स्थान हासिल किया.तृतीय स्थान महाराष्ट्र सेक्रेटिएट ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से स्थान जीता.
आयोजन समिति के सचिव वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की बिहार राज्य को लगभग 22 वर्षों के बाद इस आयोजन का जिम्मा मिलना गर्व का विषय है. आयोजन समिति के सारे सदस्यों ने दिन-रात मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में जो भूमिका अदा की है, वह सराहनीय है. 570 प्रतिभागियों के बीच में 159 मेडल का वितरण किया जाएगा.
आयोजन समिति के अध्यक्ष कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने कहा कि बिहार को इस तरह का अवसर मिलना बड़ी बात है और हम इस अवसर का सम्मान करते हैं. सरकारी सेवक होने के बावजूद आप लोगों ने जो प्रदर्शन किया है वह अद्भुत है. निश्चित तौर पर आप लोग प्रतिभा के धनी है. जिस मेहनत के साथ आप लोगों ने परफॉर्म किया है वह एक उदाहरण है.
शिक्षा विभाग एवं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि जिन लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया उनको बधाई और जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लेकर अवार्ड जीता उनका विशेष तौर पर बधाई. जो हुनर और टैलेंट आप लोगों ने दिखाया है उसके लिए आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई. बिहार हमेशा आप लोगों का होस्ट रहेगा. जो इज्जत और सम्मान आप लोगों ने बिहार में पाया है निश्चित तौर पर इसकी चर्चा आप अपने गृह राज्यों में करेंगे. एक बार फिर से आप सबों को बहुत-बहुत बधाई.