पटना: पुलिस ने सोनू को किया गिरफ्तार, पिता बोले- मैंने करवाया सरेंडर, अनंत…

0
पटना: पुलिस ने सोनू को किया गिरफ्तार, पिता बोले- मैंने करवाया सरेंडर, अनंत…
पटना: पुलिस ने सोनू को किया गिरफ्तार, पिता बोले- मैंने करवाया सरेंडर, अनंत सिंह से चल रही अदावत

बिहार पुलिस ने सोनू को किया गिरफ्तार

पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार का हेमजा गांव सुर्खियों में बना हुआ है. इसकी वजह से बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग. इन दोनों के बीच मुकेश सिंह के घर को लेकर लगातार झड़प बढ़ती ही जा रही है. अब सोनू ने अपने समर्थक रौशन के साथ सरेंडर कर दिया है तो वहीं पूर्व विधायक अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है.

बुधवार को दोनों के बीच झड़प के बाद शुक्रवार को फिर से मुकेश सिंह के घर के बाहर गोलियां चलाईं गई हैं. इस मामले में अब घटनास्थल पर पुलिस कैंपिंग कर रही है. वहीं सोनू की गिरफ्तारी की खबरों पर उसके पिता का कहना है कि बेटे से उन्होंने सरेंडर करवाया है.

शुक्रवार सुबह फिर से हेमजा गांव में मुकेश सिंह के घर पर गोलीबारी की गई है. गांववालों ने मुकेश सिंह और उनकी पत्नी को बताया कि घर के बाहर से उन्हें खोखे बरामद हुए हैं. गांववाले दहशत में हैं और उन्होंने गोलीबारी की पुष्टि की है. वहीं पुलिस गोलीबारी की वारदात से साफ इनकार कर रही है. हेमजा गांव में एएसपी राकेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ साथ पुलिस जवान तैनात हैं.

गांववालों की नाक में दम

रामपुर डुमरा के मुखिया विनीत कुमार ने कहा है कि अगर पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तो ग्रामीण भड़क उठेंगे और फिर स्थिति संभालना मुश्किल होगी. ग्रामीणों ने शिकायती लहजे में कहा है कि सोनू-मोनू गैंग ने उन लोगों का जीन मुश्किल कर रखा है.

क्या है विवाद

कुख्यात सोनू-मोनू का इस इलाके में एक ईंट भट्ठा भी है, जहां पर मुकेश सिंह नाम का शख्स बतौर मैनेजर काम करता था. कई सालों तक काम करने के बाद मुकेश पर आरोप लगा कि उसने ईंट-भट्ठे से करीब 65 लाख के कैश का गबन किया है. आरोप लगने के बाद सोनू-मोनू, मुकेश के खिलाफ हो गए. पंचमहला थाना के रामपुर डुमरा के हेमजा में मुकेश सिंह का निवास स्थान है. जहां पर सोनू-मोनू गैंग ने ताला लगाया था. जिसे खुलवाने के लिए मुकेश सिंह ने पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह से मदद मांगी थी जिसके बाद खुद अनंत सिंह वहां पहुंचे थे. इसी मकान पर शुक्रवार को फिर से गोलीबारी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोहित शर्मा की नाकामी में भी अच्छी खबर, टीम इंडिया ने ली होगी राहत की सांस – भारत संपर्क| चांदी में भी हॉलमार्क अनिवार्य करे केंद्र सरकार- कमल सोनी- भारत संपर्क| एक महीने में है शादी…चेहरा करेगा ग्लो, पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स| प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण, प्रशिक्षण में निर्वाचन की…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश, शनिवार 25 जनवरी…- भारत संपर्क