तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, गांव से लेकर शहर…- भारत संपर्क

0
तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, गांव से लेकर शहर…- भारत संपर्क

बिलासपुर,17 मई 2025/
जिले में “ऑपरेशन सिंदूर” अभियान के अंतर्गत देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिला स्तरीय यात्रा को केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक श्री अमर अग्रवाल, धरमजीत सिंह, धरम लाल कौशिक, श्री सुशांत शुक्ला, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, कमिश्नर श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल , एसएसपी श्री रजनेश सिंह सहित जनप्रतिनिधि, पंचायत एवं नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, अधिकारी, आम नागरिक, बच्चे एवं जवान बड़ी संख्या में शामिल हुए और देश के प्रति अपनी एकजुटता एवं सम्मान प्रकट किया।

तिरंगे के सम्मान में आज तिरंगा यात्रा की शुरुआत मिनी स्टेडियम गांधी चौक से शुरू होकर लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में समाप्त हुई। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ के नारों से सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। तिरंगा यात्रा में पूर्व सैनिक, स्कूली छात्र, एनसीसी, एनएस एस, स्काउट, खिलाड़ी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता संतोष कश्यप, जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद वैष्णव, श्रीमती हर्षिता पांडे, श्री दीपक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि,नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री हरिदत्त तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी, एडीपीओ श्री रामेश्वर जायसवाल, श्री वासुदेव पांडे, डीएमसी श्री ओम पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सुशील मिश्रा, एनएनएनएस के प्रभारी श्री मनोज सिंहा, अरपा अर्पण अभियान के श्री श्याम मोहन दुबे सहित अन्य लोगों ने शिरकत की।

इसी तरह जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में रैली यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक लोगों ने मार्च किया। ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पूरे जिले में एक साथ तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना, समाज को जागरूक करना तथा जनसहभागिता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है। इस आयोजन में नागरिकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।यात्रा के समापन पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित नागरिकों ने गर्व से भाग लिया। आयोजन के अंत में जनप्रतिनिधियों ने तिरंगे के संरक्षण, संवर्धन एवं सम्मान की शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गएऑपरेशन सिदूंर की सराहना हर देशवासी कर रहा है। भारतीय सेना द्वारा देश की रक्षा हेतु अदम्य साहस का परिचय देते हुऐ देश की सीमाओं की रक्षा अत्यन्त वीरता के साथ की जा रही है।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…| सामने आए खामेनेई के इरादे, परमाणु डील पर अमेरिका-यूरोप को ऐसे मात देगा ईरान – भारत संपर्क| Samsung की बादशाहत खतरे में, Apple ला रहा है फोल्डेबल iPhone – भारत संपर्क