पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर डे एवं सीए…- भारत संपर्क



पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के पावन अवसर पर एक भावनात्मक, प्रेरणादायी और सम्मान से परिपूर्ण जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी मैं कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा:
“प्

रकृति और समाज की सेवा के ऐसे प्रयास समाज में जागरूकता की अलख जगाते हैं। वृक्षारोपण और जल संरक्षण केवल पर्यावरण की नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की रक्षा है।”
उन्होंने संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पायल लाठ और उनकी टीम को इस पुण्य कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) श्री संदीप अग्रवाल जी ने फाउंडेशन की टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा:
पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एक प्रेरणादायक मिशन पर कार्य कर रही है। संस्था की अध्यक्ष पायल लाठ जी की सोच और उनकी टीम का समर्पण वास्तव में सराहनीय है। वृक्षारोपण जैसे अभियान समाज में सकारात्मक संदेश लाते हैं।”
“एक पेड़ माँ के नाम” — एक भावना, एक प्रण
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पायल लाठ जी ने अपनी बात रखते हुए कहा:
“जैसे माँ हमें अपने आँचल में पालती हैं, ठीक वैसे ही प्रकृति हमें जीवन देती है — हवा, जल, छांव और शांति। इस प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक को समर्पित करते हुए हमने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। यह सिर्फ एक पेड़ नहीं, एक भावनात्मक रिश्ता है जो हमें प्रकृति से जोड़ता है।”
इस अभियान के अंतर्गत सभी अतिथियों ने अपने हाथों से एक-एक पौधा रोपित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे विशेष अतिथि:जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) श्री संदीप अग्रवाल जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. शुभा गरवाल जी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रमन कटारिया जी फाउंडेशन सचिव श्री चंचल सलूजा जी फाउंडेशन उपाध्यक्ष श्री प्रशांत सिंह राजपूत जी

कार्यक्रम के दौरान समाज के सच्चे नायक — डॉक्टरों एवं सीए को सम्मान चिन्ह भेंट कर उनके योगदान को नमन किया गया।
पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन का संदेश
“सेवा, सम्मान और समर्पण — यही है सच्चा सवेरा!
पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन

Post Views: 2