‘ पायल एक नया सवेरा’ संस्था ने गार्डन छाता वितरित कर जताया…- भारत संपर्क

0
‘ पायल एक नया सवेरा’ संस्था ने गार्डन छाता वितरित कर जताया…- भारत संपर्क

बिलासपुर, छत्तीसगढ़
तेज धूप और बदलते मौसम के बीच सड़क पर दिन-रात डटे रहने वाले छत्तीसगढ़ के जांबाज यातायात सिपाहियों के प्रति एक सराहनीय पहल सामने आई है। सामाजिक संस्था ‘पायल एक नया सवेरा’ द्वारा बिलासपुर में यातायात सिपाहियों के लिए विशेष गार्डन छाता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने मानवता और कर्तव्य के इस समन्वय को सजीव कर दिया।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में यातायात एएसपी (एडिशनल एसपी) श्री रामगोपाल करियारे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में पूरे कार्यक्रम को सार्थकता मिली। उन्होंने कहा कि –
“यातायात सिपाही सिर्फ वाहन नियंत्रक नहीं, बल्कि आम जन की सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति के योद्धा होते हैं। इस तरह की पहल उन्हें सशक्त करने के साथ-साथ उनके मनोबल को भी बढ़ाती है।”
कार्यक्रम में पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री पायल शब्द लाठ और सचिव श्री चंचल सलूजा स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति तक संवेदना पहुँचाना है जो समाज के लिए निःस्वार्थ कार्य कर रहा है।
पायल शब्द लाठ ने अपने विचार रखते हुए कहा –
“हमारा हर दिन किसी न किसी जरूरतमंद की सेवा में समर्पित होता है। आज हमने उन सिपाहियों को चुना, जो सड़क पर कड़ी धूप, बारिश और धूल के बीच खड़े रहकर हमारा मार्गदर्शन करते हैं। यह छोटा-सा प्रयास उनकी सेवा को प्रणाम है।”
कार्यक्रम के दौरान यातायात विभाग के कई कर्मियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। छातों को पाकर सिपाहियों के चेहरे पर जो मुस्कान आई, वह संस्था के उद्देश्य की पूर्णता का प्रमाण थी।
‘पायल एक नया सवेरा’वेलफेयर फाउंडेशन संस्था बिलासपुर में विगत वर्षों से निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में संलग्न है। संस्था द्वारा समय-समय पर बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं, बच्चों, मरीजों और जरूरतमंदों के लिए सहायता प्रदान की जाती है।संस्था की सक्रिय भूमिका रही है।
इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि समाज की असली ताकत वो लोग हैं जो बिना किसी प्रचार-प्रसार के सिर्फ ‘किसी के लिए कुछ करने’ का भाव लेकर मैदान में उतरते हैं।
यह कार्यक्रम केवल छाता वितरण का कार्य नहीं था, यह था – सेवा, सम्मान और संवेदना का प्रतीक,


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक परिवार का दिल, बेटी…- भारत संपर्क| Viral: कोबरा को जिंदा खा गई मुर्गी, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन| Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क