महिलाओं की आवाज़ बनेंगी पायल लाठ, सीआरपीएफ ने आंतरिक समिति…- भारत संपर्क

0
महिलाओं की आवाज़ बनेंगी पायल लाठ, सीआरपीएफ ने आंतरिक समिति…- भारत संपर्क






बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर में जब बात हो महिला सुरक्षा , मदद करने वाले हाथ या दूसरों के आंसुओं को पोंछने और न्याय की – तो बस एक ही नाम आता है पायल लाठ। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ की समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ सेक्टर की आंतरिक शिकायत समिति का सदस्य नियुक्त किया है। यह समिति कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायतों की निष्पक्ष जांच और समाधान के लिए गठित की जाती है।

पायल लाठ को यह जिम्मेदारी उनके सामाजिक कार्यों, महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने और उनके न्यायसंगत विचारों के चलते सौंपी गई है। समिति की सदस्य बनने के बाद पायल लाठ ने कहा कि यह न केवल उनके लिए सम्मान की बात है बल्कि महिलाओं को सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक बड़ा दायित्व भी है।
उनकी नियुक्ति से यह संदेश गया है कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सजग एवं संवेदनशील लोगों की भूमिका अहम है। पायल लाठ ने आश्वस्त किया कि वे निष्पक्षता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ अपनी भूमिका निभाएंगी। उनके इस दायित्व से समाज में महिलाओं के आत्मविश्वास को और बल मिलेगा।
पायल लाठ इससे पहले भी सीएसपीटीसीएल एवं बिलासपुर पुलिस के साथ इसी जिम्मेदारी से जुड़ी रही हैं और हर बार उन्होंने अपनी काबिलियत, संवेदनशीलता और संकल्प से समाज को दिशा देने का कार्य किया है। पायल लाठ की कार्यशैली न सिर्फ़ प्रभावी और निर्णायक रही है, बल्कि वे हमेशा अन्य महिलाओं को जागरूक, मजबूत और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देती रही हैं।


Post Views: 4



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Oval Test: इंग्लैंड का सबसे खराब बॉलर ही पड़ा भारी, टीम इंडिया को दिए सबसे … – भारत संपर्क| *जनता के बीच पहुंचकर कलेक्टर रोहित व्यास सुन रहे समस्या, जशपुर में…- भारत संपर्क| पोषण की पहल: हाई स्कूल के छात्रावासी बच्चों को अब स्कूल में मिलेगा पौष्टिक भोजन,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| फर्जी पुलिस बनकर की गई वसूली- भारत संपर्क| छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का आरोपी शिक्षक आखिरकार हुआ…- भारत संपर्क