Paytm Fastag User: अब टोल पर नहीं चलेगा आपका पेटीएम, NHAI ने…- भारत संपर्क

0
Paytm Fastag User: अब टोल पर नहीं चलेगा आपका पेटीएम, NHAI ने…- भारत संपर्क
Paytm Fastag User: अब टोल पर नहीं चलेगा आपका पेटीएम, NHAI ने…- भारत संपर्क
Paytm Fastag User: अब टोल पर नहीं चलेगा आपका पेटीएम, NHAI ने लिस्ट से किया बाहर

Paytm Fastag Close: ऐसे करें फास्टैग को बंदImage Credit source: tv9 bharatvarsh

पेटीएम की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. RBI के एक्शन के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया NHAI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ा फैसला लिया है. NHAI ने फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें अलर्ट जारी कर लेागों से NHAI में लिस्टेड बैंकों से फास्टैग खरीदने का आग्रह किया है. यानी जिन यूजर्स के पास पेटीएम फास्टैग था, उन्हें नया फास्टैग लेना होगा. बता दें, अब फास्टैग जारी करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिस्टेड बैंक नहीं रह गया है. IHMCL ने 32 बैंकों की लिस्ट जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं.

यहां से खरीदें फास्टैग

ये भी पढ़ें

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि बिना किसी झंझट के फास्टैग के साथ ट्रैवल करें. केवल नीचे दिए गए बैंकों से ही अपना फास्टैग खरीदें. इस लिस्ट में कुछ 32 बैंकों का नाम जारी किया गया है, जिसमें पेटीएम नहीं है.

29 फरवरी से बेकार हो जाएंगे ये फास्टैग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की लिस्ट से बाहर होने से इसके करीब 2 करोड़ यूजर्स पर असर पड़ेगा. इन यूजर्स को अब नया फास्टैग लेना होगा. पेटीएम का फास्टैग अब 29 फरवरी के बाद रिचार्ज नहीं हो पाएगा. ऐसे में इसके यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक, 29 फरवरी के बाद पेटीएम फास्टैग में सिर्फ रिचार्ज करना संभव नहीं होगा. अगर आपके वॉलेट में पहले से पैसे ऐड हैं तो 29 फरवरी के बाद भी आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके पास ये भी ऑप्शन है कि आप अपने पेटीएम फास्टैग को बंद करा दें और उसकी जगह पर किसी दूसरे बैंक से नया फास्टैग इश्यू करा लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: शहर के मेघावी चेस खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल ने फिर किया…- भारत संपर्क| *पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय,…- भारत संपर्क| जिसने ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू पंडित की नाक में किया दम, वो पहले निभाने वाला था… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क| Raigarh News: भगवान महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा हुए…- भारत संपर्क