पेटीएम पेमेंट बैंक होगा बंद: कैसे होगा बिजली का बिल और EMI…- भारत संपर्क

0
पेटीएम पेमेंट बैंक होगा बंद: कैसे होगा बिजली का बिल और EMI…- भारत संपर्क
पेटीएम पेमेंट बैंक होगा बंद: कैसे होगा बिजली का बिल और EMI…- भारत संपर्क

भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम को लेकर एफएक्यू जारी कर दिए हैं. ये एफएक्यू पेटीएम को लेकर आम लोगों के मन में मौजूद तमाम सवालों का जवाब देंगे. पेटीएम यूजर्स के उस डर को खत्म करने की कोशिश करेंगे जो उनके मन में पेटीएम पर कार्रवाई के बाद बैठ गया है. साथ ही आरबीआई ने उन लोगों के सवालों का जवाब देने की कोशिश की है जो फास्टैग से लेकर बिजली का बिल और अपने लोन की ईएमआई तक भी पेटीएम के थ्रू करते हैं.

वैसे आरबीआई ले कस्टमर्स को राहत देते हुए बैंक में डिपॉजिट जमा और क्रेडिट ट्रांजेक्शन करने की समय सीमा भी 15 मार्च तक बढ़ा दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ने अपने एफएक्यू में आम लोगों को किस तरह की जानकारी दी है. साथ ही आम लोगों के सवालों को अपने जवाब से किस तरह से शांत किया है.

  1. सेलरी अकाउंट : यदि आपका वेतन आपके पीपीबीएल अकाउंट में डिपॉजिट होता है तो आप इसे 15 मार्च के बाद प्राप्त नहीं कर पाएंगे। आरबीआई ने सुझाव दिया कि ऐसे लोग 15 मार्च से किसी दूसरे अकाउंट में अपना सैलरी अकाउंट ट्रांसफर कर लें.
  2. बिजली, ओटीटी बिल: अगर आप अभी तक पेटीएम के थ्रू बिजली का बिल या फिर ओटीटी सब्सक्रिप्शन का भुगतान अभी तक पेटीएम पेमेंट बैंक से करते आए हैं तो ऐसे लोग बैलेंस अवेलेबल रहने तक इसका यूज करते रहेंगे. लेकिन 15 मार्च के बाद क्रेडिट और डिपॉजिट की अनुमति नहीं दी जएगी.
  3. ईएमआई भुगतान: अकाउंट में बैलेंस समाप्त होने तक ऑटो-डेबिट मैंडेट एग्जीक्यूट होते रहेंगे. हालांकि, 15 मार्च के बाद अकाउंट बंद हो जाएंगे. वैसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अलावा किसी भी बैंक में रजिस्टर्ड ईएमआई जारी रह सकती है.
  4. फास्टैग: कस्टमर्स अवेलेबल बैलेंस खत्म होने तक टोल का भुगतान करने के लिए अपने पेटीएम द्वारा जारी फास्टैग का यूज कर सकते हैं. 15 मार्च, 2024 के बाद किसी और फंडिंग या टॉप-अप की अनुमति नहीं दी जाएगी. फास्टैग में क्रेडिट बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसलिए, ग्राहकों को अपना पुराना पेटीएम फास्टैग बंद करना होगा और बैंक से रिफंड के लिए अनुरोध करना होगा.
  5. इसके अलावा साझेदार बैंकों में रखी पीपीबीएल ग्राहकों की मौजूदा जमा राशि को शेष राशि की सीमा (प्रति व्यक्तिगत ग्राहक दो लाख रुपये) के अधीन पीपीबीएल के खातों में वापस लाया जा सकता है, लेकिन 15 मार्च, 2024 के बाद पीपीबीएल के माध्यम से भागीदार बैंकों के साथ कोई नई जमा नहीं स्वीकार की जा सकती है.
  6. पीपीबीएल का वॉलेट रखने वाले ग्राहक 15 मार्च के बाद भी वॉलेट में राशि उपलब्ध रहने तक उसका इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. वहीं रिजर्व बैंक ने पीपीबीएल खाते या वॉलेट से जुड़े पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स, पेटीएम पीओएस टर्मिनल के जरिये भुगतान लेने वाले दुकानदारों को भी सतर्क करते हुए कहा है कि वे 15 मार्च के बाद इस सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे और उन्हें अन्य विकल्पों की तलाश करनी चाहिए.

पेटीएम की ओर से क्या आया बयान

इस बीच, पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और ईडीसी (कार्ड मशीन) 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करते रहेंगे… किसी भी अफवाह या भ्रम में न पड़ें. कोई भी आपको डिजिटल इंडिया की हिमायत करने से नहीं रोक सकता है!’

ये भी पढ़ें

आरबीआई ने पीपीबीएल पर यह सख्त कदम उठाने के पहले मार्च, 2022 में उसे नए ग्राहकों को शामिल करने से रोक दिया था.पेटीएम ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस की पीपीबीएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, लेकिन वह इसे अपनी अनुषंगी न बताकर एक सहयोगी बताती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय,…- भारत संपर्क| जिसने ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू पंडित की नाक में किया दम, वो पहले निभाने वाला था… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क| Raigarh News: भगवान महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा हुए…- भारत संपर्क| नई मां बनी हैं तो बेबी की केयर करते वक्त ध्यान रखें ये छोटी बातें | new born…