Paytm Service Deadline: बचे हैं बस 2 दिन, फिर आप इस्तेमाल…- भारत संपर्क

0
Paytm Service Deadline: बचे हैं बस 2 दिन, फिर आप इस्तेमाल…- भारत संपर्क
Paytm Service Deadline: बचे हैं बस 2 दिन, फिर आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे Paytm की ये सर्विस

बचे हैं बस 2 दिन, फिर आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे Paytm की सर्विसImage Credit source: tv9 bharatvarsh

पेटीएम की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. RBI के बैन के बाद पेटीएम के पेमेंट्स बैंक की डेडलाइन अब 2 दिनों में खत्म होने वाली है. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं के लिए15 मार्च की समय सीमा तय की है, जो 15 मार्च के बाद पूरी तरह बंद हो जाएंगी. आरबीआई के निर्देश के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च 2024 के बाद कोई भी ट्रांजेक्शन एक्सेप्ट नहीं होगी. ऐसे में बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वो पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मौजूद राशि को किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दें.

पेटीएम पेमेंट्स के बैन हो जाने के बाद कई लोग कंफ्यूज हैं कि कौन-सी सर्विस का लाभ मिलता रहेगा और कौन-सी सर्विस बंद हो जाएगी. कुछ सर्विसेज इसके बाद भी काम करना जारी रखेंगी. जैसे मनी विड्रॉल, रिफंड और कैश बैक, यूपीआई के जरिए पैसे की निकासी, ओटीटी पेमेंट्स. आइए डिटेल में बताते हैं कि कौन सी सर्विस नहीं चलेंगी और क्या चलेंगी.

ये सर्विस बंद हो जाएगी

  1. 15 मार्च के बाद यूजर पेटीएम पेमेंट्स बैंक से अकाउंट, फास्टैग या फिर वॉलेट को टॉप-अप नहीं करवा पाएंगे. यह सर्विस 15 मार्च के बाद बंद हो जाएगी.
  2. 15 मार्च के बाद यूजर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर किसी भी प्रकार की कोई पेमेंट हासिल नहीं कर पाएंगे.
  3. यूजर को सैलरी या फिर कोई और मनी बेनिफिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर मिल रही है तो उन्हें यह लाभ 15 मार्च के बाद नहीं मिलेगा.
  4. 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग में मौजूद बैलेंस को दूसरे फास्टैग में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.
  5. यूपीआई या आईएमपीएस के जरिये पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में कोई भी पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे.

15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी ये सेवाएं

  1. Money Withdrawal: पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूजर्स अपने एकाउंट या वॉलेट से मौजूदा राशि निकाल सकेंगे.
  2. रिफंड और कैशबैक: पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से ब्याज प्राप्त सकते हैं, उसके पार्टर बैंक से रिफंड, कैशबैक और स्वीप-इन कर सकते हैं.
  3. जब तक बैलेंस अमाउंट उपलब्ध है, तब तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से निकासी या डेबिट आदेश (जैसे एनएसीएच आदेश) किया जा सकता है.
  4. मर्चेंट पेमेंट: पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट का यूज मर्चेंट पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है.
  5. आप 15 मार्च के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट बंद कर सकते हैं. यूजर के पास वॉलेट बंद करने और शेष राशि को दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प होगा.
  6. 15 मार्च के बाद भी फास्टैग उपलब्ध होंगे, लेकिन बैलेंस रहने तक. बैलेंस खत्म होने के बाद यूजर को अधिक राशि जोड़ने का विकल्प नहीं मिलेगा.
  7. यूजर के पास UPI या IMPS से अपने पेटीएम बैंक खाते से पैसे निकालने का विकल्प भी होगा.
  8. मौजूदा शेष राशि का उपयोग मंथली ओटीटी भुगतान करके किया जा सकता है, हालांकि, 15 मार्च के बाद, इसे किसी अन्य बैंक खाते के माध्यम से करना होगा.

सबसे जरूरी बात: सेवाओं को काम करने के लिए, यूजर्स को सैलरी क्रेडिट, ईएमआई पेमेंट और अन्य फास्टैग को रिचार्ज करने की सुविधा के लिए एक और बैंक एकाउंट जोड़ना होगा या अपने बैंक खाते को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से दूसरे समर्थित बैंक खाते में बदलना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …