Paytm का बड़ा फैसला, अब इस बिजनेस पर करेगी फोकस | Paytm No…- भारत संपर्क

0
Paytm का बड़ा फैसला, अब इस बिजनेस पर करेगी फोकस | Paytm No…- भारत संपर्क
Paytm का बड़ा फैसला, अब इस बिजनेस पर करेगी फोकस

Paytm अपने बिजनेस को री-ऑर्गनाइज कर रही है

डिजिटल पेमेंट को देश के कोने-कोने में पहुंचाने वाली कंपनी पेटीएम का फोकस इस समय अपने बिजनेस को कंसोलिडेट करने पर है. ताकि वह ग्रोथ की एक नई कहानी लिख सके. इसलिए अब कंपनी ने एक बड़ा फैसला किया है, जो उसके जनरल इंश्योरेंस बिजनेस से जुड़ा है.

पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस के मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए ‘पेटीएम जनरल इंश्योरेंस’ शुरू करने की योजना बनाई थी. लेकिन अब कंपनी ने इस कंपनी के रजिस्ट्रेशन से विड्रॉल करने का फैसला किया है. वहीं इंश्योरेंस रेग्युलेटर ‘इरडा’ ने उसके इस आवेदन को स्वीकार भी कर लिया है.

नहीं बेचेगी अपने खुद के इंश्योरेंस प्रोडक्ट

पेटीएम ब्रांड की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने इरडा में पेटीएम जनरल इंश्योरेंस के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने का आवेदन किया था. इस पर भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने अपनी स्वीकृति दे दी है. इसके बाद अब पेटीएम की अपनी कोई जनरल इंश्योरेंस कंपनी नहीं होगी. ना ही वह खुद के इंश्योरेंस प्रोडक्ट बनाएगी और ना ही उनकी सेल करेगी.

ये भी पढ़ें

डिस्ट्रिब्यूशन पर करेगी फोकस

पेटीएम की ओर से ये भी साफ किया गया है कि अब वह अपने प्लेटफॉर्म पर दूसरी बीमा कंपनियों के इंश्योरेंस प्रोडक्ट को बेचेगी. इसमें हेल्थ, लाइफ, मोटर व्हीकल, शॉप और गैजेट्स इंश्योरेंस शामिल हैं. इसके लिए पेटीएम पूरी तरह एक ब्रोकिंग एजेंट की तरह काम करेगी.

कंपनी ने एक 100 प्रतिशत मालिकाना हक वाली एक सब्सिडियरी ‘पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड’ भी रजिस्टर की है. पेटीएम की कोशिश होगी, वह अपने प्लेटफॉर्म पर नए तरह के और छोटे साइज के इंश्योरेंस ऑफर करे.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ वक्त पहले पेटीएम के ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विसेस को बंद कर दिया था. इसके बाद से ही पेटीएम लगातार अपने बिजनेस को री-ऑर्गनाइज और कंसोलिडेट करने की कोशिश कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…| रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क