PCB ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, टीम से बाहर किए गए शाहीन अफरीदी को… – भारत संपर्क
PCB ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान. (फोटो- Matt Roberts-ICC/ICC via Getty Images)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2024-25 इंटरनेशनल क्रिकेट सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस बार कुल 25 खिलाड़ियों को पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. पांच खिलाड़ियों को पहली बार इस लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं, हाल ही में टेस्ट टीम से बाहर किए गए स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बड़ा झटका लगा है. नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शाहीने को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अपनी कैटेगरी को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं.
नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शाहीन अफरीदी को झटका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बार ए कैटेगरी में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही जगह दी है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस कैटेगरी में शामिल हैं. ये दोनों खिलाड़ी पहली भी इसी कैटेगरी में थे. वहीं, शाहीन अफरीदी को ए कैटेगरी की जगह अब बी कैटेगरी में रखा गया है. यानी नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनका डिमोशन हुआ है. इसके अलावा नसीम शाह और शान मसूद को भी बी कैटेगरी में जगह मिली है. बता दें, शान मसूद इससे पहले डी कैटेगरी में थे.
इन खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 5 नए खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. ये 5 खिलाड़ी खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान हैं. वहीं, फखर जमान, सफराज अहमद, इफ्तिखार अहमद और इमाम उल हक को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. दूसरी ओर साजिद खान और नोमान अली की स्पिन जोड़ी को सऊद शकील के साथ सी कैटेगरी में रखा गया है, जो पहले डी कैटेगरी में थे.
2024-25 के लिए पीसीबी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
ए कैटेगरी: बाबर आज़ और मोहम्मद रिजवान.
बी कैटेगरी: नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद.
सी कैटेगरी: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान.
डी कैटेगरी: आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान.