Champions Trophy पर PCB के बॉस मोहसिन नकवी ने बोला झूठ? टूर्नामेंट की तैयार… – भारत संपर्क

0
Champions Trophy पर PCB के बॉस मोहसिन नकवी ने बोला झूठ? टूर्नामेंट की तैयार… – भारत संपर्क

गद्दाफी स्टेडिय में अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है. Image Credit source: Aatif Nawaz/X.con
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पिछले कई हफ्तों से गतिरोध बना हुआ है. पीसीबी की मेजबानी में होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के कारण ये टकराव चल रहा है. हालांकि, अब समाधान निकल गया है और हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बन गई है. यानि टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगी. इस समाधान से जहां आईसीसी ने राहत की सांस ली है, वहीं पाकिस्तान से आ रही एक तस्वीर ने उसकी टेंशन बढ़ा दी होगी. ये तस्वीर एक ऐसे स्टेडियम की है, जो अभी तक भी तैयार नहीं हो पाया है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या पीसीबी टूर्नामेंट का आयोजन करवा भी पाएगा?
इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर, रावलपिंडी और कराची को वेन्यू बनाया है. टूर्नामेंट को देखते हुए पाकिस्तानी बोर्ड ने तीनों स्टेडियम की मरम्मत कर उन्हें आधुनिक रूप देने का फैसला किया था, जिसके लिए वो करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है. इसके लिए उसे आईसीसी की ओर से 31 दिसंबर तक की डेडलाइन भी मिली है, जिसके चलते लगातार काम चल रहा है. इसमें सबसे अहम लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम है, जहां पाकिस्तानी बोर्ड का हेडक्वार्टर भी है लेकिन इसी स्टेडियम को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं.
स्टेडियम को लेकर PCB के बॉस ने झूठ बोला?
पाकिस्तानी बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में दावा किया था कि स्टेडियम को तैयार करने का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है लेकिन एक ताजा फोटो ने इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश कमेंटेटर आतिफ नवाज ने 18 दिसंबर को गद्दाफी स्टेडियम की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें स्टेडियम के बड़े हिस्से में अभी भी निर्माण कार्य चल रहा था. उन्होंने भी सवाल खड़े किए कि मौजूदा स्थिति में क्या 31 दिसंबर की डेडलाइन तक ये काम पूरा हो भी सकेगा या नहीं. साथ ही ये सवाल भी उठता है कि क्या मोहसिन नकवी ने 90 फीसदी काम पूरा होने का झूठा दावा किया था?

16 days to go to the ICC’s deadline, this is the Gaddafi Stadium in Lahore, apparently 90% complete. Do we think it’ll be done on time? pic.twitter.com/fZGrKjteUz
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) December 18, 2024

क्या वक्त पर तैयार होगा स्टेडियम?
अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या पाकिस्तानी बोर्ड वक्त पर काम पूरा करवा पाएगा या नहीं? और अगर ऐसा नहीं होता है तो क्या आईसीसी उस पर कोई कार्रवाई करेगा या नहीं? जहां तक टूर्नामेंट के आयोजन का सवाल है तो गुरुवार 19 दिसंबर को आईसीसी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी. इसके मुताबिक 2028 तक भारत और पाकिस्तान में जो भी आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाएंगे, उनमें न्यूट्रल वेन्यू की व्यवस्था होगी. यानि भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे के देश में जाकर कोई मैच नहीं खेलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जन विश्वास विधेयक विकास, सुशासन और रोजगार की नई शुरुआत… CM मोहन यादव का ब… – भारत संपर्क| 1675 किमी का सफर, ट्रेन में दिखी अपनी मौत, फोटो खींच पत्नी को भेजी… कहा- … – भारत संपर्क| कोरबा एरिया में तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता…- भारत संपर्क| अतुल सुभाष केस के 10 दिन… कहां तक पहुंची पुलिस की जांच, 30 दिसंबर के बाद…| न्यू ईयर रेसोलुशन रह जाता है हमेशा अधूरा, तो अपनाएं ये टिप्स