PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क

PCB ने 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट. (फोटो- pti)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025-26 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया, जिसमें 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. खास बात यह है कि इस बार कोई भी खिलाड़ी कैटेगरी A में शामिल नहीं किया गया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े नामों को कैटेगरी A से कैटेगरी B में डिमोट किया गया है. हालांकि, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स की लिस्ट को 27 से बढ़ाकर 30 खिलाड़ियों तक बढ़ा दिया गया है. इनमें 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हिस्सा नहीं थे.
PCB ने 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की टीम में जो नए नाम जोड़े गए हैं, उसमें हसन नवाज, फखर जमान, अहमद डेनियल, फहीम अशरफ, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम शामिल हैं. युवा बल्लेबाज हसन नवाज का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, जिसके चलते वह पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कामयाब रहे हैं. सुफियान मुकीम भी इस लिस्ट में पहली बार शामिल किए गए हैं.
दूसरी ओर, अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली, फहीम अशरफ और मोहम्मद अब्बास ने अपनी फॉर्म में सुधार के साथ वापसी की है. मोहम्मद हारिस भी पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल नहीं कर सके थे. हुसैन तलत और खुशदिल शाह भी इस बार लिस्ट में शामिल किए गए हैं. फखर जमान, जो 2024 में आठ साल में पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से चूक गए थे, अब बी ग्रेड में वापस आ गए हैं. दूसरी ओर आमिर जमाल, कामरान गुलाम, मीर हमजा, इरफान खान नियाजी और उस्मान खान जैसे खिलाड़ी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने से चूक गए हैं.
PCB 2025-26 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
ग्रेड B: अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी
ग्रेड C: अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और सऊद शकील
ग्रेड D: अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफियान मुकीम.