कमला नेहरु कॉलेज में पैडागॉजिकल आर्ट एवं टीचिंग एग्जीबिशन…- भारत संपर्क

0

कमला नेहरु कॉलेज में पैडागॉजिकल आर्ट एवं टीचिंग एग्जीबिशन आयोजित

कोरबा। प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे बीएड प्रशिक्षार्थी आगे जाकर स्वयं शिक्षक की भूमिका निभाएंगे। तब उन्हें अपने विद्यार्थियों को भी इसी तरह खूबसूरत और प्रभावी मॉडल बनाने की विधि समझानी होगी। कला हो या विज्ञान, एक अच्छे मॉडल के जरिए से हम किसी विषय की गूढ़ बातों से आकर्षक बनाकर काफी सरलता से समझते और समझाते हैं। यह आयोजन बीएड के इन प्रशिक्षार्थियों के भविष्य के लिए फायदेमंद और प्रेरक साबित होगा। यह बातें कमला नेहरु महाविद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कही। यहां बीएड प्रशिक्षार्थियों के लिए गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को पैडागॉजिकल आर्ट एवं टीचिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। शिक्षा संकाय के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में महाविद्यालय के बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष समेत कुल 185 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि रहे कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने निर्णायकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और इसके साथ ही यहां प्रस्तुत मॉडल का अवलोकन प्रारंभ किया गया। प्रदर्शन में अनेक आकर्षक एवं रोचक मॉडल प्रस्तुत किए गए थे। इनमें मुख्य रुप से गणित विषय अंतर्गत थेल्स प्रमेय पर आधारित, त्रिकोणमीति, त्रिभुज के प्रकार, ज्यामितीय पार्क, अंग्रेजी विषय में एडजेक्टिव, चंद्रयान-3, देशी फ्रिज, वाटर हार्वेस्टिंग, जलोपचार, ह्यूमन हार्ट, अंग्रेजी में ग्रामर का टेंस से संबंधित मॉडल, कोणों के गुण, स्वचलित अग्निशमन यंत्र, प्रकाश संश्लेषण, हिंदी विषय में उपसर्ग, पौंधों का जीवन चक्र, ज्वालामुखी, पर्यावरण, प्रतिमान, सूर्य ग्रहण, हाइड्रॉलिक रोबोटिक आर्म, सडक़ दुर्घटनाओं से रोकथाम के उपाय जैसे आकर्षक मॉडल पेश हुए। निर्णायक की भूमिका में हसदेव एजुकेशन सोसायटी की प्राचार्य श्रीमती सुजाता बनकर एवं श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज झा ने निभाई। प्रदर्शनी में 15 चलित एवं 43 प्रतिमान समेत 58 मॉडल प्रस्तुत हुए। प्रदर्शनी में डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय से आईं डॉ संगीता सिंह ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, डॉ अतुल मिश्रा (जंतु विज्ञान) अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा एवं डॉ माया मिश्रा शासकीय शिक्षा महाविद्यालय कॉलेज रीवा ने भी अवलोकन कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, वाणिज्य के विभागाध्यक्ष बीके वर्मा, हिंदी के सहायक प्राध्यापक टीव्ही नरसिम्हम, जूलॉजी के सहायक प्राध्यापक डॉ सुनीरा वर्मा, वेदव्रत उपाध्याय, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती स्वप्निल जायसवाल, कंप्यूटर साइंस विभाग से अभिषेक तिवारी, वनस्पतिशास्त्र से अनुराधा दुबे ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिक्षा संकाय से सहायक प्राध्यापक डॉ खुशबू राठौर के संयोजन में आयोजित प्रदर्शनी को सफल बनाने श्रीमती अंजू खेस्स, डॉ भारती कुलदीप, श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, डॉ रश्मि शुक्ला, राकेश गौतम, नीतेश यादव, शंकरलाल यादव, कुणालदास गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इत्र, चंदन, ज्वेलरी… हर महीने बाबा महाकाल का श्रृंगार भेजता है चेन्नई का … – भारत संपर्क| क्यों निकलते हैं मुंहासे? इनसे छुटकारा पाने के लिए डेली रूटीन में शामिल कर लें…| HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की…| छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ने का लाभ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सहित पूरी अर्थव्यवस्था को :… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई की जिस सोसाइटी में है सैफ अली खान का घर, वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? – भारत संपर्क