Penalty on Tata Chemical: टाटा केमिकल्स पर आयकर विभाग की…- भारत संपर्क

0
Penalty on Tata Chemical: टाटा केमिकल्स पर आयकर विभाग की…- भारत संपर्क
Penalty on Tata Chemical: टाटा केमिकल्स पर आयकर विभाग की कार्रवाई, भरना पड़ेगा 103 करोड़ का जुर्माना

टाटा केमिकल्स पर लगा 103 करोड़ का जुर्मानाImage Credit source: Unsplash

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स को इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस मिला है. इनकम टैक्स विभाग के नियमों के उल्लंघन के लिए टाटा केमिकल्स पर 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि उसे आयकर विभाग के नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर से एक आदेश मिला है.

आयकर विभाग के इस आदेश में धारा 36 (1) के तहत ब्याज की अस्वीकृति के लिए आयकर अधिनियम की धारा 270 ए (3) के तहत 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

अपील करेगी कंपनी

टाटा ग्रुप ने इस नोटिस को लेकर कहा है कि वो अपने वकील से सलाह लेकर इस आदेश के खिलाफ नेशनल फेसलेस अपील सेंटर के समक्ष अपील करने की योजना बना रही है. कंपनी ने कहा कि उसे अपीलकर्ता अधिकारियों से अनुकूल ऑर्डर की उम्मीद है. कंपनी ने यह जानकारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को नोटिस भेजकर बताया है कि उसपर आयकर विभाग की ओर से 103,63,48,806 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि अथॉरिटी उनके पक्ष में फैसला सुनाएगा.

क्या है कारोबार का हाल

इस आदेश के बावजूद टाटा केमिकल्स के शेयर पर इसका असर कोई खास नहीं दिखा है. शुक्रवार को दोपहर 13.40 बजे टाटा केमिकल्स का शेयर 2.14 फीसदी की तेजी के साथ 1057 रुपए पर कारोबार करता दिख रहा है. अभी हाल ही में टाटा संस ने आईपीओ लाने की घोषणा की थी. इस खबर के बाद टाटा केमिकल्स के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. बीते एक महीने में टाटा केमिकल्स के शेयर में 7.80 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. एक महीने पहले यह शेयर 980.55 रुपए का था जो अब बढ़कर 1057 रुपए के करीब आ पहुंचा है. टाटा संस के मार्केट में लिस्ट होने की खबर से सुर्खियों में रही है. आरबीआई की गाइडलाइंस के हिसाब से टाटा संस को साल 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र में दूसरी गिरफ्तारी, अब तक 2 टीचर पकड़े…| MP: महाकाल की नगरी उज्जैन में जमीन खरीदने के क्या हैं नियम? जानें कैसे बन र… – भारत संपर्क| आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे: झपकी आई और डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई बोलेरो, हादस… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…