पानी के लिए परेशान हो रहे लोग- भारत संपर्क

0

पानी के लिए परेशान हो रहे लोग

कोरबा। शहर के दादरखुर्द शिव मोहल्ला से बजरंग चौक मानिकपुर रोड़ तक इन दिनों नगर निगम द्वारा पानी निकासी के लिए नाली निर्माण का काम करवाया जा रहा है। ठेकेदार ने नाली बनाने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई कराई है। इस वजह से बिछाई गई पानी की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होकर टूट गई। हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। आनन फानन में निगम के कर्मचारी ने क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत तो कर दिया गया लेकिन अभी भी बजरंग चौक मोहल्ले वासियों के घर तक पहुंचने वाले क्षतिग्रस्त पाईप लाईन में सुधार नही किया गया है। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। लोग रोज दूर दराज से पीने के लिए पानी लाने को मजबूर हैं। लोगों ने इसकी जानकारी नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के दे चुके हैं, लेकिन लगभग एक माह बीतने को है फिर भी लोगों को मूलभूत पानी जैसी आवश्यक सुविधा के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि ठेकेदार नाली निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से कर रहा है, जिससे लोगों को आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली के लिए खोदे गए गढ्डे के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डार्क चॉकलेट के हैं सेहत को ढेरों फायदे, रूटीन में ऐसे करें शामिल| 16 साल की खिलाड़ी ने RCB से छीनी जीत, आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को दिलाई … – भारत संपर्क| सर्वमंगला कनवेरी अंडरब्रिज बनकर तैयार, आवागमन शुरू होने से…- भारत संपर्क| पार्किंग में खड़ी ट्रेलर चुरा ले गए चोर- भारत संपर्क| अब कभी नहीं खरीद पाएंगे Apple के ये फोन, कंपनी ने किया डिस्कंटीन्यू – भारत संपर्क