सड़क पर भरा पानी, मंदिर नहीं जा पाए लोग- भारत संपर्क

0

सड़क पर भरा पानी, मंदिर नहीं जा पाए लोग

कोरबा। प्रगति नगर कॉलोनी दीपका के अष्टभुजी मंदिर परिसर समेत आसपास सड़क पर बारिश का पानी भर गया। सावन में रोजाना पूजा करने पहुंचने वाले श्रद्धालु भी मंदिर नहीं आ पाए। वहीं प्रगति नगर कॉलोनी के दो-तीन ब्लॉक के आंगन में भी बारिश का पानी भर गया। सड़क से भी पानी की निकासी नहीं होने पर कॉलोनीवासी परेशान रहे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह किसी तरह मंदिर पहुंचकर पूजा की, मगर शाम को परिसर में भरे पानी का भराव अधिक होने पर मंदिर नहीं जा पाए। अष्टभुजी मंदिर में मां दुर्गा, महादेव, साईं बाबा व बजरंग बली की मूर्ति स्थापित है। मंदिर में रोजाना सुबह-शाम विशेष पूजा की जाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध शराब के खिलाफ सीपत पुलिस की कार्रवाई, 40 पाव देशी शराब…- भारत संपर्क| OpenAI और Google को टक्कर देने आया Microsoft का Copilot Mode – भारत संपर्क| धरमजयगढ़ में बर्तन दुकान चोरी का खुलासा; CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी, माल बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …| व्ही रामाराव बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश तेलुगु महासंघम के…- भारत संपर्क| Viral Video: इसे कहते हैं ‘इंस्टेंट कर्मा’! लोगों को भिगोते हुए निकली कार, फिर जो हुआ