Sri Lankan Airlines का रामायण थीम वाला ये विज्ञापन देखा कि नहीं, लोग बोले- ‘रोंगटे…

0
Sri Lankan Airlines का रामायण थीम वाला ये विज्ञापन देखा कि नहीं, लोग बोले- ‘रोंगटे…
Sri Lankan Airlines का रामायण थीम वाला ये विज्ञापन देखा कि नहीं, लोग बोले- 'रोंगटे खड़े हो गए'

दुनियाभर में छाया श्रीलंकन एयरलाइंस का ये विज्ञापन

श्रीलंकन एयरलाइंस का एक विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. खास बात ये है कि इसका हिंदुओं के आराध्य श्रीराम और रामयाण से स्पेशल कनेक्शन है. रामायण से जुड़े इस विज्ञापन की इंटरनेट पर खूब तारीफ हो रही है. इसमें श्रीलंका के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों को प्रदर्शित करते हुए भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश की गई है, जिसे देखकर भारतीयों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

एयरलाइंस ने अपने विज्ञापन के जरिए रामायण से जुड़े स्थानों को जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया है, जिसमें भगवान राम, रावण और हनुमान से जुड़ी कथाओं को दर्शाया गया है. ऐड के माध्यम से न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक संदर्भों को उजागर किया गया है, बल्कि इसे एक प्रभावशाली टूरिज्म कैंपेन के रूप में प्रस्तुत किया गया है.

विज्ञापन की शुरुआत दादी-पोते के बीच संवाद से होती है, जो रामायण की कथा पर आधारित स्थल यात्राओं का अनुभव करते हैं. यह खासकर भारतीय दर्शकों पर गहरा भावनात्मक प्रभाव छोड़ता है, जो रामायण के पात्रों और घटनाओं से गहरे रूप से जुड़े हुए हैं. जब पोता अपनी दादी से पूछता है कि क्या ये जगहें सचमुच में हैं, तो दादी जवाब देती है और वीडियो में श्रीलंका में स्थित उन पौराणिक स्थलों सजीव चित्रण किया जाता है.

वीडियो में राम सेतु, रावण की गुफा और रुमासाला पहाड़ी जो अपनी औषधीय जड़ी-बूटियों के लिए प्रसिद्ध है, जैसे स्थलों को दिखाया गया है. यह विज्ञापन रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और भारतीयों से इसे खूब प्यार मिल रहा है. कई भारतीयों ने श्रीलंका में रामायण के स्थानों के चित्रण की प्रशंसा करते हुए वहां जाने की योजना भी शेयर की है.

यहां देखें श्रीलंकन एयरलाइंस के विज्ञापन का वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, मैं टोक्यो जाने की सोच रहा था, लेकिन इस विज्ञापन ने मुझे श्रीलंका जाने के लिए मजबूर कर दिया है. दूसरे यूजर ने इन ऐतिहासिक स्थानों को संरक्षित करने के लिए श्रीलंका का धन्यवाद किया. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस विज्ञापन ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. अब श्रीलंका मेरी लिस्ट में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घमंड को काबू में रखें…शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बिना न… – भारत संपर्क| *सुभाषचंद शर्मा बने जशपुर के छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के…- भारत संपर्क| इस्कॉन गीता प्रतियोगिता से नई पीढ़ी को मिलेगा मार्गदर्शन… CM मोहन यादव ने… – भारत संपर्क| राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| गजब की डॉक्टरी! बच्चे की बाईं आंख में थी दिक्कत, दाईं का कर दिया ऑपरेशन; ग्… – भारत संपर्क