ऊर्जानगरी में अंधेरा कायम, लोगों ने किया चक्काजाम, पुराना…- भारत संपर्क

ऊर्जानगरी में अंधेरा कायम, लोगों ने किया चक्काजाम, पुराना कोरबा के बाद बरमपुर और सर्वमंगला पारा के लोगों का फूटा आक्रोश
कोरबा। बिजली की लचर आपूर्ति व्यवस्था को लेकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। 24 घंटे से भी अधिक समय बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने से लोगों में भारी नाराजगी है। सर्वमंगला चौकी और कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात बिजली गुल होने की वजह से अक्रोशित लोग सडक़ पर उतर आए और सडक़ जाम कर दिया। पहला जाम कुसमुण्डा की तरफ जाने वाले बरमपुर मोड़ के पास हुआ, जहां बरमपुर के लोगों ने बिजली गुल की समस्या को लेकर सडक़ पर चक्काजाम कर दिया।दूसरी तरफ सर्वमंगला चौक के आगे पुल पार करने के बाद सर्वमंगला पारा में लोगों ने बिजली गुल होने की वजह से पेड़- पौधे सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया। ऐसे में इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। इससे पहले पुराना कोरबा के लोगों चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। यहां भी लोगों को चक्काजाम करना पड़ा था
शहर के कई इलाकों मे 30 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बहाल नहीं हो पाई है। कई इलाके अंधेरे में तो कई इलाके उजाले में हैं। पुराना कोरबा शहर, पावर हाउस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, निहारिका क्षेत्र, रविशंकर नगर सहित कई प्रमुख इलाकों में बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से संभव नहीं हो पाई है।नाराज व्यवसायी इतवारी बाजार तिराहा के पास मुख्य मार्ग में दोपहर एकाएक सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू किया जिससे जाम की स्थिति निर्मित होने लगी। सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई एम बी पटेल मातहत के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाइश देते हुए बिजली व्यवस्था जल्द बहाल कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद कुछ क्षेत्र रोशन हुए लेकिन पुराना बस स्टैंड के आंतरिक इलाके में इतवारी बाजार के इलाके सहित अंदरूनी क्षेत्रों में बिजली बहाल नहीं हो सकी थी। इसी प्रकार पावर हाउस रोड में अभिनंदन काम्प्लेक्स से एसएस प्लाजा की ओर जाने वाले मार्ग की दुकानों-मकानों में बिजली 30 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो सकी थी। पावर हाउस रोड के एक तरफ बिजली नहीं है तो दूसरी तरफ रोशनी रही। नाराज व्यापारियों ने रात करीब 9 बजे नहर पुल के पास एकत्र होकर पुलिस विभाग के बैरिकेडिंग को सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया। इनके द्वारा किसी को भी पावर हाउस रोड में घुसने नहीं दिया गया। नाराजगी इस बात को लेकर देखी गई की 30 घंटे से भी ज्यादा समय बीतने के बावजूद बिजली बहाल नहीं हो सकी है जिससे व्यवसाय पर तो असर पड़ा ही, साथ ही परिजनों को भी दिक्कत है। चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। टीआई के द्वारा जल्द ही सुधार कार्य कराने का आश्वासन दिया गया और बिजली अधिकारियों से मौके पर उन्होंने बातचीत की। इसके बाद व्यापारियों का जाम बमुश्किल 20 मिनट में ही सडक़ से हटवा दिया गया और आवागमन सुगम हो सका। इस बीच विद्युत विभाग के अधिकारी और मैदानी अमला फाल्ट खोजते रहे । फाल्ट खोज कर सुधार कार्य शुरू हुआ लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि विद्युत विभाग के पास लाईनमैनों की कमी लगातार बनी हुई है। लाईनमैन की समस्या कोई आज की नहीं बल्कि वर्षों पुरानी है, लेकिन इसकी तरफ पूर्ति के लिए कोई अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा सका है। इसके बाद बरमपुर और सर्वमंगला पारा के लोगों का चक्काजाम शुरू हो गया। जो देर रात तक चलता रहा। लोगों के आक्रोश ने कोरबा में बिजली की लचर व्यवस्था को सबके सामने ला दिया है। अनुभवी अधिकारियों की कमी का असर भी आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ रहा है। अधिकांश अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें कार्यालयीन अनुभव तो खूब है, लेकिन फील्ड में परफॉर्मेंस कमजोर है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।