पॉलिटिकल ड्रामा नहीं लोगों को पसंद है शाहरुख, रणबीर की…- भारत संपर्क

0
पॉलिटिकल ड्रामा नहीं लोगों को पसंद है शाहरुख, रणबीर की…- भारत संपर्क
पॉलिटिकल ड्रामा नहीं लोगों को पसंद है शाहरुख, रणबीर की फिल्में, आंकड़ों से जानिए हकीकत

लोगों को चाहिए ‘जवान’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मेंImage Credit source: TV9 Graphics

साल 2024 में देश के अंदर आपको हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलेगा. लोकसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है और उसके बाद बहस, भाषण, पक्ष-विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप का एक लंबा दौर चलेगा. इस बीच देश के थिएटरों में एक नहीं कई पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म रिलीज भी होंगी. लेकिन क्या जनता हकीकत में ऐसी फिल्में देखना पसंद करती है. चलिए आंकड़ों से जानते हैं सच्चाई…

हाल में बड़ी स्टारकास्ट वाली ‘फाइटर’ फिल्म रिलीज हुई जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ठंडा ही रहा है. ऐसे में थिएटर चलाने वाले लोग पॉलिटिकल ड्रामा के पक्ष में नहीं हैं, जो उनकी कमाई ना करा सके. थिएटर मालिकों को कमाई के लिए शाहरुख खान की जवान या पठान जैसी फिल्में चाहिए. या फिर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ या ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई करा कर दे. फिल्म आखिर में बड़े पैसे का धंधा है, जहां एक फिल्म की मेकिंग में हजारों लोगों का योगदान होता है और उसके बाद भी डिस्ट्रब्यूटर से लेकर थिएटर ओनर्स तक की कमाई उससे होती है.

रिलीज होनी हैं ये पॉलिटिकल फिल्में

इस साल के शुरुआती 2 महीनों में रिलीज हुई ‘फाइटर’ फिल्म को रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसी स्टारकास्ट भी नहीं बचा सकी. ये फिल्न्म 2019 के पुलवामा हमले और उसके बाद हुई बालाकोट एयरस्ट्राइक से जुड़ी हुई थीं. इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपए है और इसका कलेक्शन 199 करोड़ रुपए ही रहा है.

ये भी पढ़ें

अब चुनावी साल में कई प्रोड्यूसर इस तरह की फिल्में लेकर आ सकते हैं. इस साल कंगना रनौत की इमरजेंसी के अलावा स्काई फोर्स, द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी. शंकरण नायर और सनी देओल की लाहौर 1947 जैसी फिल्में रिलीज होनी हैं.

जब नहीं चली पॉलिटिकल फिल्में

अगर ‘उरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को छोड़ दें तो पॉलिटिकल सब्जेक्ट पर बनी ज्यादातर फिल्में थिएटर पर औंधे मुंह ही गिरी हैं. फिर वह चाहें आप ‘ताशकंद फाइल्स’ को देख लें या ‘केरला स्टोरी’ को देखें. इसके अलावा मैं अटल हूं, ऑपरेशन वेलेंटाइन, आर्टिकल 370 और द वैक्सीन वार जैसी फिल्में भी कमाई करने में विफल रही हैं. इतना ही नहीं 2019 के चुनाव के वक्त आई विवेक ऑबेरॉय स्टारर ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म को भी थिएटर में दर्शक नसीब नहीं हुए थे.

वहीं इसके उलट शाहरुख की पठान, जवान, रणवीर सिंह की ‘रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी’, रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘एनिमल’ जैसी मसाला फिल्मों ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …