बालको क्षेत्र के लोग बस की सुविधा से वंचित- भारत संपर्क
बालको क्षेत्र के लोग बस की सुविधा से वंचित
कोरबा। बालको क्षेत्र के लोग बस की सुविधा से वंचित हैं। जबकि कोरबा से चलने वाली बसों का संचालन पहले बालको से हुआ करता था जो वर्षों से बंद हैं। क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि यह सुविधा बंद होने से उन्हें अपनी यात्रा कोरबा जाकर शुरू करनी पड़ती है। इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जितनी भी बसें कोरबा से चल रही हैं, उनको परमिट बालको से चलाने की मिली हुई है। लेकिन बस संचालक बालको के बजाय कोरबा से बसों का संचालन कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को भी बस की सामान्य सुविधा रोजाना मिले इसके लिए जिला परिवहन विभाग से बस मालिकों को बालको से बसों को चलाने के निर्देश देने की मांग की है।