इब्राहिम रईसी की मौत पर आमने सामने ईरान के लोग, लंदन में जमकर बवाल | iran loyalists a… – भारत संपर्क

0
इब्राहिम रईसी की मौत पर आमने सामने ईरान के लोग, लंदन में जमकर बवाल | iran loyalists a… – भारत संपर्क
इब्राहिम रईसी की मौत पर आमने-सामने ईरान के लोग, लंदन में जमकर बवाल

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद लंदन के वेम्बले में हो रही एक शोक सभा में ईरानी मूल के लोग आपस में भिड़ गए. दरअसल ईरान मूल के कुछ लोगों द्वारा शहर के दिवान अल-काफील कम्युनिटी सेंटर में राष्ट्रपति की मौत पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया था. ये बात लंदन में रह रहे ईरान सरकार के विरोधियों को नागवार गुज़री और वह कम्यूनिटी सेंटर के बाहर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद ईरान सरकार समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरान सरकार का विरोध करने वाली एक महिला के साथ सरकार समर्थित लोग धक्का मुक्की कर रहे है. विरोध करने वाले लोगों के हाथ में बैनर और इस्लामिक क्रांति से पहले के शेर और सूरज वाले ईरानी झंडे हैं. ये लोग इब्राहिम रईसी की मौत का जश्न मानाते दिख रहे है.

ये भी पढ़ें

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार को ईरानी मूल के लोगों द्वारा इब्राहिम रईसी की याद में कम्यूनिटी सेंटर में एक शोक सभा का आयोजन किया जा रहा था. जिसके बाद ईरान की सत्तावादी सरकार के कुछ विरोधी वहां विरोध करने और रईसी की मौत का जशन मनाने बाहर खड़े हो गए, तभी ईरान सरकार के वफादारों ने उन पर हमला कर दिया.

वीडियो में सुना जा सकता है कि टकराव शुरू होने के बाद ईरान सरकार विरोधी एक महिला फ़ारसी में ‘मदद’ के लिए चिल्ला रही है, ये महिला ‘निका शकरामी’ का नाम भी चिल्लाती दिख रही है. 2022 में महसा जीना अमिनी की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों में ईरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 16 साल की निकी शकरामी की मौत हो गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि काले कपड़े पहने कई लोग प्रदर्शनकारियों को पीट रहे हैं.

लंदन पुलिस ने क्या कहा?

ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन पुलिस ने बताया कि पूरी हिंसा में एक शख्स की गिरफ्तारी की गई है. वीडियो और घायलों के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. मेट पुलिस के मुताबिक इस घटना में चार लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने ये भी कहा कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क