खुदा की इबादत में मशगुल हुए मुस्लिम समाज के लोग, मंगलवार को…- भारत संपर्क

0

खुदा की इबादत में मशगुल हुए मुस्लिम समाज के लोग, मंगलवार को माह ए रमजान का रखा पहला रोजा

कोरबा। इस्लाम धर्म का सबसे पाक माह रमजान शुरू हो चुका है। रमजान का पहला रोजा आज यानी 12 मार्च को रखा गया। रमजान में पूरे एक माह तक मुस्लिम बन्धु रोजा रखते हैं। सोमवार की शाम माहे रमजान उल मुबारक के चांद के दीदार के लिए मुस्लिम बंधु सहित नन्हे-मुन्ने बच्चे अपने घरों की छतों पर नजर आए,11मार्च से रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है। चांद का दीदार होने के साथ ही माह ए रमजान का आगाज हो चुका है। सोमवार की शाम चांद दिखते ही उत्साह का माहौल हो गया है। घरों में रोजा रखने की तैयारी तेज हो गई थी और रात से मस्जिदों में तरावीह भी शुरू हो गई। मुस्लिम मान्यताओं के अनुसार रमजान का महीना बहुत ही रहमतों व बरकतों का महीना है। इस माह में एक नेकी के बदले 70 नेकियों के बराबर सवाब मिलता है। चांद का दीदार होते हुए मुस्लिम बंधु एक दूसरे को मुबारकबाद देते नजर आए। पहला रोजा 12 मार्च को अल सुबह शुरू हुआ वहीं, देर रात को हजारों लोगों ने रोजे की नीयत से तरावीह की नमाज अदा की। देर रात तक मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों में कुरान ए पाक की तिलावत करते हुए मुल्क की खुशहाली, अमन, चैन व आपसी भाईचारे की दुआएं करते हुए अकीदत पेश की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ