बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…

0
बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…
बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में लगा झंडा उखाड़ा

मंत्री जमा खान

बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता जमां खान को लोगों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा. खान का विरोध उनके गृह क्षेत्र में ही किया गया है. विरोध का आलम यह था कि लोगों ने उनकी कार में लगे पार्टी के झंडे को भी उखाड़ कर फेंक दिया. लोगों की ये नाराजगी वक्फ संशोधन कानून को लेकर थी. अब जमा खान के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार मंत्री जमा खान मंगलवार (22 अप्रैल ) को अपने एक गृह क्षेत्र गए हुए थे. उसी वक्त भभुआ शहर में वक्फ संशोधन बिल को लेकर के अल्पसंख्यक समाज की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रदर्शन के समय ही जमा खान का काफिला उस जगह पर पहुंच गया. जिसके बाद लोगों ने खान का विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने जमा खान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

गाड़ी में लगा झंडा उखाड़ कर फेका

लोगों के विरोध का आलम यह रहा कि आक्रोशित लोगों ने जमा खान की कार पर लगे जनता दल यूनाइटेड के झंडे को भी अपने हाथों से उखाड़कर फेक दिया उस पर नीतीश कुमार फोटो भी लगा हुआ था. जमा खान जेडीयू के बड़े अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में गिने जाते हैं. उनकी गिनती सीएम नीतीश कुमार के करीबियों में भी होती है.

2020 में लड़े थे BSP से विधानसभा चुनाव

जमा खान ने 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी, हालांकि जीत हासिल करने के बाद जमा खान ने अपना पाला बदल लिया था और वह बसपा की टिकट पर जीत हासिल करने वाले एकमात्र विधायक थे. पाला बदलने के बाद जमा खान जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे. इसके बाद से वह लगातार सरकार के मंत्री बने हुए हैं.

वक्फ संशोधन कानून को लेकर नाराजगी

बिहार में जब भी नीतीश कुमार ने पाला बदला है, तब तब जमा खान को भी मंत्री बनाया गया है. खान कई मंचों पर सीधे-सीधे सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हैं. वक्फ संशोधन बिल का जनता दल यूनाइटेड समर्थन किया था. जदयू के समर्थन किए जाने के बाद से ही पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों से कई अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले नेता अपना इस्तीफा दे चुके हैं, वहीं अब लोगों ने इसको लेकर जमा खान पर नाराजगी जाहिर की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कानपुर में खुला हुआ अनोखा टाइम बैंक… पैसे से नहीं, समय का होगा लेन-देन, जानें क्या…| अब OTT पर आई राजकुमार राव की गैंग्सटर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था… – भारत संपर्क| रनिंग रूम में हादसा टला, गिरते पंखे से मच्छरदानी ने बचाई…- भारत संपर्क| ’15 लाख दे नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी…’, दो महीने से घर के बाहर कर रह… – भारत संपर्क| पटना: JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव,…