सीवर लाइन जाम की समस्या लेकर जोन कार्यालय पहुंचे लोग- भारत संपर्क

0

सीवर लाइन जाम की समस्या लेकर जोन कार्यालय पहुंचे लोग

कोरबा। नगर निगम क्षेत्र के शारदा विहार वार्ड के कई हिस्से में सीवरेज समस्या कायम है और लोग परेशान हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के आवासीय परिसर में सीवर लाइन जाम की समस्या के कारण लोग मुश्किल में हैं। पार्षद से लेकर साकेत भवन और जनदर्शन में शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं हो सका। लोगों ने जोन कार्यालय पानी टंकी पहुंचकर भड़ास निकाली। शारदा विहार क्षेत्र से संबंधित समस्या को लेकर अनेक प्रभावितों ने बताया कि कई कारणों से सीवर लाइन जाम की समस्या कायम है। इसे लेकर लोगों को लगातार व्यक्तिगत तरीके से रूपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वजह यह है कि सीवर लाइन के ठीक से काम नहीं करने पर जो स्थितियां निर्मित होती हैं उससे जन स्वास्थ्य का खतरा उत्पन्न होने की पूरी गुंजाइश रहती है। लोगों ने बताया कि बार-बार समस्या का समाधान को लेकर उन्होंने स्थानीय पार्षद को बताया लेकिन उसकी ओर से कुछ नहीं किया गया। निगम कार्यालय साकेत भवन से भी कोई उम्मीद नहीं रही। इसलिए यहां के लोग पानी टंकी जोन कार्यालय पहुंचे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …