पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके से सहमे लोग, रिक्टर स्केल पर 4.7 रही तीव्रता |… – भारत संपर्क


पाकिस्तान में भूकंप के झटके. (सांकेतिक )
पाकिस्तान में इस्लामाबाद के पास शनिवार यानी आज तड़के 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि शनिवार सुबह इस्लामाबाद के पास रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसकी गहराई 190 किलोमीटर दर्ज की गई. फिल्हाल किसी भी जान-माल के नुकसान को कोई जानकारी नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में अक्सर अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. लेकिन साल 2005 में पाकिस्तान में आए सबसे घातक भूकंप आया था. इसमें 74 हजार से अधिक लोग मारे गए थे.
ये भी पढ़ें
An earthquake of magnitude 4.7 on the Richter Scale hit Pakistan today at 12.57 am: National Centre for Seismology pic.twitter.com/vnnZVvwgfj
— ANI (@ANI) February 16, 2024
कई शहरों में भूकंप के तेज झटके
दरअसल पिछले हफ्ते शनिवार रात भी पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इश दौरान राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर तक लोगों में दहशत फैल गई. पाकिस्तान मौसम विभाग (पीएमडी) के मुताबिक, इस्लामाबाद और इसके आसपास के इलाकों में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. पीएमडी ने बताया कि भूकंप की गहराई 142 किलोमीटर और केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था.
काबुल से लेकर इस्लामाबाद तक हलचल
राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के मुताबिक यह भूकंप पाकिस्तानी में शनिवार रात 10:44 बजे आया था. इसकी वजह से पेशावर, स्वात, चित्राल और उनके आसपास के इलाकों में धरती के अंदर हलचल महसूस किया गया.पिछले महीने यहां के कुछ हिस्सों में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था. ये झटके अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण लगे थे. इससे काबुल से लेकर इस्लामाबाद तक की इमारतें हिल गईं.