मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में, लोग अपनी रक्षा खुद करें… तेजस्वी यादव का…

0
मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में, लोग अपनी रक्षा खुद करें… तेजस्वी यादव का…
मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में, लोग अपनी रक्षा खुद करें... तेजस्वी यादव का तनिष्क शोरूम लूट पर नीतीश सरकार पर हमला

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

बिहार के आरा में बीते दिन तनिष्क शोरूम में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने शोरूम में हुई लूट के वीडियो को मंगलमय वीडियो बताया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि शोरूम लूट का मंगलमय वीडियो! 𝐍𝐃𝐀 के सौजन्य से 𝟐𝟎𝟎𝟓 के बाद मोदी जी के लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के 𝟔-𝟕 लाडले गुंडों ने मीडिया प्रमाणित, 𝐑𝐒𝐒 सर्टिफ़ाइड राम राज्य में दिन-दहाड़े एक छोटी सी लूट की शौकिया घटना को अंजाम देते हुए पुलिस अधीक्षक के आवास और थाने से चंद कदम की दूरी पर अवस्थित तनिष्क शोरूम से मस्ती के साथ 𝟏𝟕 मिनट में 𝟐𝟓 करोड़ के गहने-जेवरात लूट लिए.

उन्होंने आगे लिखा प्रतिदिन बिहार में सैंकड़ों राउंड गोलियां चलती है. सत्ता संरक्षित औसतन प्रतिमाह सैंकड़ों हत्याएं होती है. लूटपाट, छिनतई, चोरी, अपहरण और बलात्कार का कोई लेखा-जोखा नहीं.

ये भी पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने सीएम पर तंज कसते हुए लिखा कि बाक़ी मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है. प्रशासनिक अराजकता चहुंओर फैल चुकी है. भ्रष्टाचारी और गुंडे सरकार चला रहे है. आप स्वयं तथा परिजनों का ख़्याल रखें. व्यापारी वर्ग कृपया अपने जान-माल की स्वयं रक्षा करें. इस भ्रष्ट, अवैध और निकम्मी सरकार से कोई उम्मीद रखना स्वयं को नुकसान एवं धोखे में रखने समान है.

कहां हुई डकैती की ये वारदात?

बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ की लूट को अंजाम दिया गया. ये घटना शहर के सबसे बिजी शीश महल चौक इलाके में हुई. दिनदहाड़े हुई इस लूट ने पुलिस महकमे को भी हिला दिया. इस लूट को अंजाम देने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश ग्राहक बनकर आए थे, जिसके बाद उन्होंने शोरूम के स्टाफ को बंधक बना लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संभल: ASI और हम मिलकर कराएंगे पुताई…शादी जामा मस्जिद को लेकर बोले सदर जफर… – भारत संपर्क| बिहार: इन जिलों में सड़कों पर दौड़ेंगी पिंक बसें, महिलाओं का सफर होगा आसान…| गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बनाया खास प्लान, चैंपियंस ट्रॉफी झांकी… – भारत संपर्क| *जहां भाजपा के कई दिग्गज चुनाव हार गए वहीं भाजपा महामंत्री रामनारायण यादव…- भारत संपर्क| बिलासपुर की मधु बघेल बनीं इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट, थाईलैंड…- भारत संपर्क