डैंड्रफ वाले इस तरह लगाएंगे शैंपू तो एक ही बार में दिखेगा फर्क, आजमाया हुआ…


डैंड्रफ रिमूव करने के लिए होम रेमेडी
डैंड्रफ की समस्या से दो-चार तो हर कोई होता है. इसके पीछे हेयर केयर मिस्टेक्स होने के साथ ही सही डाइट न लेना भरपूर मात्रा में पानी न पीना और पॉल्यूशन जैसी कई वजह हैं. डैंड्रफ की समस्या कई बार बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और स्कैल्प अनहेल्दी होने लगती हैं. इस वजह से हेयर फॉल की समस्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है. इसलिए डैंड्रफ को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए वैसे तो मार्केट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन ये काफी महंगे भी होते हैं. वहीं कुछ घरेलु नुस्खे डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर होते हैं, तो चलिए जानते हैं ऐसे ही एक नुस्खे के बारे में. इससे न सिर्फ आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा बल्कि एक ही बार में रिजल्ट नजर आएगा, साथ ही साथ आपके बाल सिल्की भी बनेंगे.
आपके घर में ही मिल जाएंगे ये नेचुरल इनग्रेडिएंट्स
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए रेमेडी बनाने के लिए दो चम्मच चीनी चाहिए होगी, जो आपकी स्कैल्प को नरिश करने के साथ डैंड्रफ रिमूव करने का काम करेगी, इसके साथ ही एक चम्मच कॉफी का पाउडर, टमाटर का रस और साथ में कोई भी शैंपू जो आप डेली रूटीन में यूज करती हो.
इस तरह से तैयार करें डैंड्रफ रिमूवल रेमेडी
डैंड्रफ रिमूवल रेमेडीज बनाने के लिए 2 से 3 टमाटर का रस निकालकर बीजों को अलग कर दें. अब इसमें कॉफी पाउडर मिलाएं और साथ में चीनी भी डाल दें. बाल इसके बाद शैंपू मिक्स करें और गुनगुना पानी मिला दें. ध्यान रखें की चीनी हल्की घुल जाए यानी दाने थोड़े महीन हो जाएं. इस तरह से रेमेडी तैयार हो जाएगी.
इस तरह लगाएं तैयार की गई रेमेडी
जिस तरह से आप बालों में शैंपू करती हैं, उसी तरह से तैयार रेमेडी को बालों में लगाएं और स्कैल्प पर कुछ देर तक उंगलियों से अच्छी तरह मसाज करें, बस ध्यान रखें कि मसाज करते वक्त ज्यादा प्रेशर न दें. इसके बाद बालों को पानी से धो दें. इससे पहली ही बार में अच्छा रिजल्ट मिलेगा. पूरी तरह से डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में एक बार ये रेमेडी यूज करें.